ETV Bharat / state

डीएवीवी की कुलपति रेणू जैन निकली कोराेना पॉजिटिव, इंदौर में रिकॉर्ड 451 नए मामले - DAVV Vice Chancellor corona Positive

पति की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद कोरोना वायरस ने अब देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ. रेणु जैन को भी अपनी चपेट में ले लिया है. मंगलवार रात को आई रिपोर्ट में इंदौर में 451 नए मामले मिले, जबकि 7 मरीज इलाज के दौरान दम तोड़ चुके हैं.

DAVV Vice Chancellor Renu Jain corona Positive
कुलपति रेणू जैन
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 3:38 PM IST

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति रेणु जैन कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं. रेणु जैन का बीते दिनों सैंपल लिया गया था, हालांकि रैपिड टेस्ट के दौरान कुलपति की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. लेकिन बुधवार कुलपति रेणु जैन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि कुलपति कक्ष को बंद कर दिया गया है साथ ही पूरे कक्ष और परिसर को सैनिटाइज कराया गया है.

प्रभारी कुलपति डॉ अशोक शर्मा

कुलपति से सीधे संपर्क में आने वाले स्टाफ को भी जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कुलपति निवास पर काम करने वाले स्टाफ को क्वॉरेंटाइन किया गया है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति डॉ अशोक शर्मा के अनुसार पूर्व में कुलपति रेणु जैन के स्वास्थ्य को लेकर समस्या सामने आई थी, जिसमें उन्हें टाइफाइड की समस्या सामने आई थी. बाद में कोविड-19 टेस्ट कराया गया था.

बता दें इंदौर में अभी 3 हजार 954 एक्टिव मरीज हैं. जिले में अब तक 2 लाख 80 हजार 957 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. सितंबर के 22 दिनों में 7,584 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, 117 की मौत हुई है.

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति रेणु जैन कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं. रेणु जैन का बीते दिनों सैंपल लिया गया था, हालांकि रैपिड टेस्ट के दौरान कुलपति की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. लेकिन बुधवार कुलपति रेणु जैन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि कुलपति कक्ष को बंद कर दिया गया है साथ ही पूरे कक्ष और परिसर को सैनिटाइज कराया गया है.

प्रभारी कुलपति डॉ अशोक शर्मा

कुलपति से सीधे संपर्क में आने वाले स्टाफ को भी जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कुलपति निवास पर काम करने वाले स्टाफ को क्वॉरेंटाइन किया गया है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति डॉ अशोक शर्मा के अनुसार पूर्व में कुलपति रेणु जैन के स्वास्थ्य को लेकर समस्या सामने आई थी, जिसमें उन्हें टाइफाइड की समस्या सामने आई थी. बाद में कोविड-19 टेस्ट कराया गया था.

बता दें इंदौर में अभी 3 हजार 954 एक्टिव मरीज हैं. जिले में अब तक 2 लाख 80 हजार 957 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. सितंबर के 22 दिनों में 7,584 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, 117 की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.