इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) द्वारा आखिरकार पीएचडी की खाली सीटों की जानकारी जारी कर दी गई है. पीएचडी और एमफिल के प्रवेश के लिए आयोजित की गई परीक्षा काफी विवादों भरी रही थी और लंबा समय बीत जाने के बाद उसका रिजल्ट जारी किया गया था. वहीं अब प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट के लंबे समय के बाद विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी की खाली सीटों की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड की गई है.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) विश्वविद्यालय में पीएचडी की खाली सीटों के साथ-साथ गाइड की सूची भी बीते दिनों वेबसाइट पर जारी की है. जिसके बाद चयनित उम्मीदवारों ने राहत की सांस ली है. विश्वविद्यालय द्वारा करीब 43 विषयों के 779 सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश देने की बात कही गई है. जिसकी प्रक्रिया आने वाले एक माह में पूरी करने की बात कही जा रही है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति रेणु जैन के मुताबिक पीएचडी और एमफिल की प्रवेश परीक्षा के बाद अब विश्वविद्यालय के सीटों की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड की गई है, जिसमें 43 विषयों के लिए करीब 350 से ज्यादा गाइड पीएचडी कराने के लिए तैयार बताए जा रहे हैं.
पीएचडी और एमफिल की प्रवेश प्रक्रिया में चयनित विद्यार्थियों को अब आगामी कार्रवाई के लिए आवेदन करना होगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. विश्वविद्यालय द्वारा बताई गई 779 सीटों पर केवल 350 गाइड ही पीएचडी कराने के लिए तैयार हुए हैं. अब ऐसे में आने वाले दिनों में पीएचडी के लिए लाइट की समस्या देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में सामने आ सकती है. हालांकि मामले में कुलपति का कहना है कि जल्द ही इस पूरे मामले पर चर्चा की जाएगी.