इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा बीते दिनों बड़ी संख्या में परीक्षा परिणाम जारी किए गए. विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए बीएड व एमएड के रिजल्ट को लेकर छात्रों द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं अब तक यह मामला गरमाया हुआ है. इसी को लेकर नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्रों ने विश्वविद्यालय का घेराव किया. छात्रों ने ख़राब रिजल्ट के लिए विश्वविद्यालय के खराब मूल्यांकन को दोषी बताया और जमकर नारेबाजी की.
DAVV Indore: प्रतियोगी परीक्षा की तर्ज पर पहली बार देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में ओएमआर शीट पर मुख्य परीक्षा के प्रश्न पत्र
मांगों पर कार्रवाई होने का दावा : छात्रों के प्रदर्शन को लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ.अनिल शर्मा का कहना है कि जो मांगें वर्तमान में की जा रही हैं, उन पर पूर्व में ही कार्रवाई की जा चुकी है. अधिकांश मांगें काफी पुरानी हैं और इन पर निर्णय भी हो चुका है. वहीं गुरु गोविंद सिंह लॉ कॉलेज की मान्यता और फीस को लेकर जरूर निर्देश जारी किए जाएंगे.