ETV Bharat / state

DAVV ने शुरू की बीए, बीकॉम और बीएससी के सैकेंड ईयर की परीक्षा, 70 हजार से ज्यादा छात्र हो रहे शामिल - देवी अहिल्या विश्वविद्यालय

इंदौर की देवी आहिल्या विश्वविद्यालय की तरफ से बीए, बीकॉम और बीएससी के सैकेंड ईयर की परीक्षा शुरू कर दी गई है. इस परीक्षा में 70 से ज्यादा छात्र शामिल हो रहे हैं.

DAVV indore
देवी आहिल्या विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 4:44 PM IST

इंदौर। राज्य सरकार के आदेश के बाद देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की तरफ से विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन कराया जा रहा है. अब विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बीए, बीकॉम और बीएससी के सैकेंड ईयर की परीक्षाएं शुरू कर दी हैं. ओपन बुक के आधार पर हो रही इन परीक्षाओं में 70 हजार से ज्यादा छात्र शामिल हो रहे हैं.

70 हजार से ज्यादा छात्र होंगे शामिल

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ.अशेष तिवारी ने बताया कि प्रबंधन की तरफ से द्वितीय वर्ष की परीक्षा शुरू हो गई है. 6 जुलाई से परीक्षा की शुरुआत हुई. सबसे पहले 6 जुलाई को ही बीए के विभिन्न विषयों की परीक्षा हुई, जिसमें करीब 35 हजार छात्र शामिल हुए. 8 जुलाई से बीकॉम की परीक्षा शुरू हो गई है, जिसमें 21 हजार छात्र शामिल हो रहे हैं. वहीं शनिवार को बीएससी की परीक्षाएं शुरू होंगी, जिसमें करीब 18 हजार छात्र शामिल होंगे.

ओपन बुक के माध्यम से परीक्षा

परीक्षा नियंत्रक डॉ.अशेष तिवारी ने बताया कि सैकेंड ईयर की परीक्षाएं ओपन बुक के आधार पर आयोजित हो रही हैं. छात्रों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 5 दिन का समय दिया गया है. छात्रों को उत्तर पुस्तिका जमा कराने के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से दो अलग-अलग सुविधाएं प्रदान की गई हैं. संग्रहण केंद्र या डाक विभाग के माध्यम से छात्र अपनी उत्तर पुस्तिका जमा करा सकते हैं.

कोरोना ब्रेक के बाद सुलझेंगे उलझे केस, 10 जुलाई को लगेगी नेशनल लोक अदालत

31 अगस्त तक आ सकता है रिजल्ट

इन परीक्षाओं का रिजल्ट 31 अगस्त तक जारी किया जा सकता है. विश्वविद्यालय द्वारा राज्य शासन के निर्देशों के आधार पर 31 अगस्त के पहले परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए तैयारियां की गई हैं, ताकि आने वाले समय में छात्रों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े.

इंदौर। राज्य सरकार के आदेश के बाद देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की तरफ से विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन कराया जा रहा है. अब विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बीए, बीकॉम और बीएससी के सैकेंड ईयर की परीक्षाएं शुरू कर दी हैं. ओपन बुक के आधार पर हो रही इन परीक्षाओं में 70 हजार से ज्यादा छात्र शामिल हो रहे हैं.

70 हजार से ज्यादा छात्र होंगे शामिल

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ.अशेष तिवारी ने बताया कि प्रबंधन की तरफ से द्वितीय वर्ष की परीक्षा शुरू हो गई है. 6 जुलाई से परीक्षा की शुरुआत हुई. सबसे पहले 6 जुलाई को ही बीए के विभिन्न विषयों की परीक्षा हुई, जिसमें करीब 35 हजार छात्र शामिल हुए. 8 जुलाई से बीकॉम की परीक्षा शुरू हो गई है, जिसमें 21 हजार छात्र शामिल हो रहे हैं. वहीं शनिवार को बीएससी की परीक्षाएं शुरू होंगी, जिसमें करीब 18 हजार छात्र शामिल होंगे.

ओपन बुक के माध्यम से परीक्षा

परीक्षा नियंत्रक डॉ.अशेष तिवारी ने बताया कि सैकेंड ईयर की परीक्षाएं ओपन बुक के आधार पर आयोजित हो रही हैं. छात्रों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 5 दिन का समय दिया गया है. छात्रों को उत्तर पुस्तिका जमा कराने के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से दो अलग-अलग सुविधाएं प्रदान की गई हैं. संग्रहण केंद्र या डाक विभाग के माध्यम से छात्र अपनी उत्तर पुस्तिका जमा करा सकते हैं.

कोरोना ब्रेक के बाद सुलझेंगे उलझे केस, 10 जुलाई को लगेगी नेशनल लोक अदालत

31 अगस्त तक आ सकता है रिजल्ट

इन परीक्षाओं का रिजल्ट 31 अगस्त तक जारी किया जा सकता है. विश्वविद्यालय द्वारा राज्य शासन के निर्देशों के आधार पर 31 अगस्त के पहले परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए तैयारियां की गई हैं, ताकि आने वाले समय में छात्रों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.