इंदौर। वैश्विक महामारी बन कर सामने आए कोरोना वायरस से हर कोई अपने-अपने स्तर पर लड़ने की कवायद कर रहा है. इस महामारी से कई लोगों ने अपनी जान गवा दी है. प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में भी कोरोना वायरस से कई मौत हो चुकी हैं. यहां जान गंवाने वाले लोगों पर आश्रित बच्चों को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय निशुल्क शिक्षा प्रदान करने की तैयारी कर रहा है.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा इंदौर में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों पर आश्रित बच्चों को निशुल्क शिक्षा दिए जाने पर विचार किया जा रहा है. बीते दिनों देवी अहिल्या विश्वविद्यालय कमेटी की बैठक के दौरान ये प्रस्ताव रखा गया. जिसमें कोरोना वायरस के संक्रमण से जानगवाने वाले लोगों पर आश्रित बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराए जाने की बात रखी गई. कमेटी द्वारा इस प्रस्ताव पर विचार कर नियमों के आधार पर कार्रवाई की बात कही गई है. विश्वविद्यालय के अधिकारियों के मुताबिक कमेटी में रखे गए प्रस्ताव पर वर्तमान में विचार किया जा रहा है. नियमों के आधार पर इस पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी.
विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत कई छात्रों को सीमित शुल्क पर शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है. जिसमें सेना में कार्यरत जवानों के बच्चों के लिए भी एक योजना है, इसी तरह ये योजना भी लागू करने की कवायद विश्वविद्यालय द्वारा की जा रही है.