ETV Bharat / state

तकनीकी समस्याओं के कारण गेट से ही मैच देखती रही 'हिंदुस्तान की बेटी'

author img

By

Published : Nov 16, 2019, 7:51 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 8:43 PM IST

इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश का मैच देखने पहुंची 'हिंदुस्तान की बेटी' को टिकट में तकनीकी समस्याओं के कारण, काफी देर तक स्टेडियम के गेट पर खड़े होकर मैच देखना पड़ा.

गेट से ही मैच देखती रही 'हिंदुस्तान की बेटी'

इंदौर। 10 साल बाद पाकिस्तान से भारत वापस लौटीं मूक-बधिर गीता, भारत-बांग्लादेश का मैच देखने शहर के स्टेडियम तो पहुंची. लेकिन होलकर स्टेडियम के गेट पर खड़े होकर गीता को मैच देखना पड़ा. तकनीकी कारणों की वजह से गीता को स्टेडियम के अंदर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करा. हालांकि कुछ समय बाद गीता स्टेडियम के अंदर पहुंची और टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया.

गेट से ही मैच देखती रही 'हिंदुस्तान की बेटी'

तकनीकी समस्याओं के कारण अंदर जाने से रोका
मूक-बधिर बच्चों के साथ जब गीता भारत-बांग्लादेश का मैच देखने होलकर स्टेडियम पहुंची, तो टिकट जांच के दौरान कुछ तकनीकी समस्याएं आ गईं. जिसकी वजह से गीता को काफी देर तक गेट पर ही खड़े रहना पड़ा. वहीं टिकट की पूरी जांच के बाद गीता को स्टेडियम के अंदर ले जाया गया.

टीम की जीत पर संस्थान में मनाएंगी जश्न
गीता ने बताया की वो टीम इंडिया को सपोर्ट करने आईं थी और विराट कोहली उनके फेवरेट खिलाड़ी हैं. साथ ही गीता ने विराट कोहली से मिलने की इच्छा भी जताई. वहीं उन्होंने कहा कि टीम इंडिया की जीत पर वो अपने संस्थान में जीत का जश्न मनाएंगीं.

सुषमा स्वाराज ने कहा था गीता को 'हिंदुस्तान की बेटी'
गीता जब महज 10-11 साल की थी, तब भटककर पाकिस्‍तान पहुंच गई थीं. 10 साल से ज्यादा का वक्त उन्होंने पाकिस्तान में गुजारा. पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग ने जब गीता की जानकारी विदेश मंत्रालय को दी तो सुषमा स्वराज ने तुरंत गीता को भारत वापस लाने की सभी औपचारिकता पूरी की. गीता के भारत लौटने के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सुषमा स्वराज ने गीता को 'हिंदुस्तान की बेटी' कहा था.

ये भी पढ़े : गीता के लिए मां से कम नहीं थीं सुषमा, हिंदुस्तान की बेटी दिया था नाम

इंदौर। 10 साल बाद पाकिस्तान से भारत वापस लौटीं मूक-बधिर गीता, भारत-बांग्लादेश का मैच देखने शहर के स्टेडियम तो पहुंची. लेकिन होलकर स्टेडियम के गेट पर खड़े होकर गीता को मैच देखना पड़ा. तकनीकी कारणों की वजह से गीता को स्टेडियम के अंदर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करा. हालांकि कुछ समय बाद गीता स्टेडियम के अंदर पहुंची और टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया.

गेट से ही मैच देखती रही 'हिंदुस्तान की बेटी'

तकनीकी समस्याओं के कारण अंदर जाने से रोका
मूक-बधिर बच्चों के साथ जब गीता भारत-बांग्लादेश का मैच देखने होलकर स्टेडियम पहुंची, तो टिकट जांच के दौरान कुछ तकनीकी समस्याएं आ गईं. जिसकी वजह से गीता को काफी देर तक गेट पर ही खड़े रहना पड़ा. वहीं टिकट की पूरी जांच के बाद गीता को स्टेडियम के अंदर ले जाया गया.

टीम की जीत पर संस्थान में मनाएंगी जश्न
गीता ने बताया की वो टीम इंडिया को सपोर्ट करने आईं थी और विराट कोहली उनके फेवरेट खिलाड़ी हैं. साथ ही गीता ने विराट कोहली से मिलने की इच्छा भी जताई. वहीं उन्होंने कहा कि टीम इंडिया की जीत पर वो अपने संस्थान में जीत का जश्न मनाएंगीं.

सुषमा स्वाराज ने कहा था गीता को 'हिंदुस्तान की बेटी'
गीता जब महज 10-11 साल की थी, तब भटककर पाकिस्‍तान पहुंच गई थीं. 10 साल से ज्यादा का वक्त उन्होंने पाकिस्तान में गुजारा. पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग ने जब गीता की जानकारी विदेश मंत्रालय को दी तो सुषमा स्वराज ने तुरंत गीता को भारत वापस लाने की सभी औपचारिकता पूरी की. गीता के भारत लौटने के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सुषमा स्वराज ने गीता को 'हिंदुस्तान की बेटी' कहा था.

ये भी पढ़े : गीता के लिए मां से कम नहीं थीं सुषमा, हिंदुस्तान की बेटी दिया था नाम

Intro:पाकिस्तान से भारत लौट कर आई गीता इंदौर के मुखबिर आश्रम के बच्चों के साथ भारत और बांग्लादेश का मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंची लेकिन आप और कुछ तकनीकी समस्याओं के चलते उसे मैच के लिए स्टेडियम के अंदर प्रवेश करने में इंतजार करना पड़ा हालांकि कुछ समय बाद गीता स्टेडियम के अंदर पहुंचे और टीम इंडिया हौसला भी बढ़ायाBody:पाकिस्तान से भारत आई गीता भारत और बांग्लादेश का मैच देखने के लिए होलकर स्टेडियम पहुंची लेकिन यहां पर टिकट में कुछ तकनीकी समस्याओं के चलते स्टेडियम में गीता को प्रवेश से रोक दिया गया कुछ समय बाद टिकट की पूरी तरह जांच होने पर गीता को स्टेडियम के अंदर ले जाया गया गीता ने चारों में बताया कि वह टीम इंडिया को सपोर्ट करने आई है और उसका फेवरेट खिलाड़ी भारतीय कप्तान विराट कोहली है गीता ने विराट कोहली से मिलने की इच्छा भी जताई गीता ने बताया कि टीम इंडिया की जीत पर वह अपने संस्थान पर टीम इंडिया के जीत जश्न भी बनाएंगे

शॉट्स - Conclusion:गीता मुक बधिर संस्थान के बच्चों के साथ मैच देखने के लिए पहुंची थी गीता की बातों को समझाने के लिए एक सहयोगी भी गीता के साथ स्टेडियम पहुंचे थे
Last Updated : Nov 16, 2019, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.