इंदौर। शहार में लगातार ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. भंवरकुआं पुलिस ने तकरीबन दो साल बाद जांच कर ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया . ऑनलाइन ठगी के मामले में आरोपी ने फरियादी के खाते से करीब 88 हजार रुपये निकाल लिए.
ऑनलाइन ठग ने लूटे 88 हजार रुपये
इंदौर पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में दो साल बाद केस दर्ज किया है. फरियादी के साथ फ्लाइट टिकट कैंसिल के नाम पर दो साल पहले धोखाधड़ी हुई थी. फरियादी विशाल कोठारी ने 12 मार्च 2019 को चेन्नई जाने के लिए इंडिगो एयरलाइंस का टिकट बुक कराया था. किसी काम से उन्हें यात्रा की तारीख आगे बढ़ानी पड़ी. उन्होंने इंडिगो एयरलाइंस के कस्टमर केयर नंबर पर फोन कर फ्लाइट टिकट की तारीख आगे बढ़ाने का निवेदन किया. कस्टमर केयर पर आरोपी ने युवक से एक ऐप डाउनलोड करवाया . लिंक के माध्यम से ओटीपी लेकर खाते से करीब 88 हजार निकाल लिए.
ये ऑनलाइन ठग ई-कार्मस कंपनियों को बनाता था अपनी ठगी का शिकार
झारखंड का कनेक्शन आया सामने
पूरे मामले में शिकायतकर्ता ने आला अधिकारियों को शिकायत की थी. अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच को दे दी थी. जिस नंबर पर विशाल कोठारी की बात हुई थी वो नंबर किसी झारखंड निवासी विक्की राय का था.मामले में पुलिस ने दो साल बाद आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया . फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है.