ETV Bharat / state

इंदौर के व्यापारियों पर मुंबई कस्टम विभाग की छापेमार कार्रवाई, हो सकते हैं बड़े खुलासे - custom department of mumbai

इंदौर में मुंबई से पहुंचा कस्टम विभाग ने शहर के कई चना करोबारियों पर कार्रवाई की हैं, जिसके चलते शहर के कई व्यापारियों में हड़कंप मच गया हैं.

custom-department-of-mumbai-is-taking-action-on-gram-traders-of-indore
चना व्यापारियों पर कार्रवाई
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 7:44 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश में चने के मुनाफाखोर ,काला बाजारी गिरोह की बड़ी करतूत सामने आई है. इंदौर में रजत इंटरप्राइजेज, प्रकाश ओवरसीज़ , इन्द्र प्रस्थ फूड प्राइवेट लिमिटेड, पवन इंडस्ट्री पर मुंबई के कस्टम विभाग ने कार्रवाई की है. जिससे शहर के कई व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ हैं. मामले में और भी खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही हैं.

बता दें कि शहर में हो रही कालाबाजारी कि शिकायत श्री कंसलटेंसी से जुड़े निखिल अग्रवाल ने प्रधानमंत्री कार्यालय और डीजीएफटी में की थी. जिसके चलते करोड़ों की टैक्स चोरी करने वाले इंदौर के कारोबारियों के यहां मुंबई कस्टम विभाग की टीम पहुंची और कार्रवाई को अंजाम दिया.

चना व्यापारियों पर कार्रवाई
गौरतलब है कि पहले भी रसियन कबाली ने प्रदेश में एक्सपोर्ट और इंपोर्ट के नाम पर कई फर्जीवाड़े किए है. जिसमें किसानों के चने के भाव कम करना और बिना टैक्स के खराब क्वालिटी का चना बेचना भी शामिल है.

इंदौर। मध्य प्रदेश में चने के मुनाफाखोर ,काला बाजारी गिरोह की बड़ी करतूत सामने आई है. इंदौर में रजत इंटरप्राइजेज, प्रकाश ओवरसीज़ , इन्द्र प्रस्थ फूड प्राइवेट लिमिटेड, पवन इंडस्ट्री पर मुंबई के कस्टम विभाग ने कार्रवाई की है. जिससे शहर के कई व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ हैं. मामले में और भी खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही हैं.

बता दें कि शहर में हो रही कालाबाजारी कि शिकायत श्री कंसलटेंसी से जुड़े निखिल अग्रवाल ने प्रधानमंत्री कार्यालय और डीजीएफटी में की थी. जिसके चलते करोड़ों की टैक्स चोरी करने वाले इंदौर के कारोबारियों के यहां मुंबई कस्टम विभाग की टीम पहुंची और कार्रवाई को अंजाम दिया.

चना व्यापारियों पर कार्रवाई
गौरतलब है कि पहले भी रसियन कबाली ने प्रदेश में एक्सपोर्ट और इंपोर्ट के नाम पर कई फर्जीवाड़े किए है. जिसमें किसानों के चने के भाव कम करना और बिना टैक्स के खराब क्वालिटी का चना बेचना भी शामिल है.
Intro:एंकर - मध्य प्रदेश में चने के मुनाफाखोर ,काला बाजारी गिरोह की बड़ी करतूत सामने आई है ।किसानों के खून पसीने से उपजे काबुली चने पर कुछ बड़े व्यापारियों ने एक्पोर्ट-इम्पोर्ट के नाम पर अरबों रुपये की मुनाफाखोरी का बड़ा कारोबार किया है जिसकी शिकायत श्री कंसलटेंसी से जुड़े निखिल अग्रवाल द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय और डीजीएफटी में की गई थी इसी शिकायत का असर हुआ और करोड़ो की टेक्स चोरी करने वाले इंदौर के कारोबारियों के यहाँ मुंबई कस्टम विभाग की टीम पहुँची और करवाई को अंजाम दिया।

Body:वीओ - इंदौर की रजत इंटरप्राइजेज जिसके मालिक रजत साडा, आशीष कुमार मुकेश कुमार के मालिक मुकेश बंसल प्रकाश ओवरसीज़ के मालिक संजय जैन सहित इन्द्र प्रस्त फूड प्राइवेट लिमिटेड दीलीप देवासवाल पवन इंडस्ट्री के रमेश मित्तल सहित अन्य कारोबारियों के यहाँ अलग अलग 10 से ज्यादा टीमें कारवाही कर रही गौरतलब है कि यह कारोबारी रसियन कबाली जो इमपोर्ट किया है जिस पर 77 प्रतिशत ड्यूटी है अगर रिएक्सपोर्ट करने के नाम पर इम्पोर्ट कर टेक्स बचा लिया और उसे इंडिया में ही बेच दिया क्यों कि वह माल जो इंदौर आया ही नही उसे व्यपारियो ने रिएक्सपोर्ट किया ऐसा पूरे मध्य प्रदेश से किया गया है और जो इम्पोर्ट हुआ रसियन चना उसका 90 काउंट होता है इसी तरह इम्पोर्ट कर देश के किसानों के चने के भाव कम किये गए जिससे किसानो को नुकसान हुआ वही इस टेक्स भी बचा लिया गया और खराब क्वॉलिटी के चने का बेसन बनाकर ऊँचे दाम पर बाजार में बेचा गया इस दौरान अधिकार्यो ने मीडिया को कुछ नही बताया लेकिन फैक्ट्री मालिक ने जरुर अपनी बात रखी ।

बाईट -मुकेश बंसल , काबुली चना व्यापारी Conclusion:वीओ - फिलहाल मुबई कस्टम विभाग करवाई को अंजाम देने में जुटा हुआ है और करवाई को देखते हुए शहर के व्यपारियो में हड़कम्प मचा हुआ है।वही करवाई के दौरान विभिन्न दस्तावेजो को भी खंगाला जा रहा है। जिसे कई और खुलासे भी हो सकते है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.