इंदौर। क्राइम ब्रांच लगातार नकली खाद बनाने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है. इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि, लसूडिया थाना क्षेत्र में एक कंपनी के द्वारा नकली फर्टिलाइजर बनाया जा रहा है. सूचना मिलते ही हरकत में आई क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
इंदौर क्राइम ब्रांच और लसूड़िया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकली फर्टिलाइजर बनाने वाली कंपनी पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान पुलिस ने मौके से 6 सौ लीटर से अधिक दवा बनाने के प्रयोग किया जाने वाला लिक्विड सहित बायो केमिकल्स पेपर बनाने की मशीन, वजन तौलने की मशीन, लेबल चिपकाने तथा काटने की मशीन, पैकिंग मशीन, केमिकल को मिक्स करने की मशीन, दाना मिक्सर मशीन, सौ से अधिक छोटे- बड़े साइज के साथ ही तमाम सामग्रियों को जब्त किया है.
बिना रजिस्टर्ड कंपनी बना रही थी नकली फर्टिलाइजर
बता दें जिस कंपनी पर इंदौर क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है, वह फर्जी तरीके से फर्टिलाइजर को बनाने का काम करती थी. एएसपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक जिस कंपनी द्वारा फर्टिलाइजर बनाया जा रहा था, वो रजिस्टर्ड नहीं थी. आरोपी नकली फर्टिलाइजर को गुजरात और महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में सप्लाई करते थे, फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुनील जुनेजा और समीर खान को गिरफ्तार किया है. वहीं पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.