इंदौर। शहर ने फिर एक इतिहास रचा है. जो नदी कल-कल करके बहती थी, उस नदी में सीवरेज ड्रेनेज गंदा पानी मिलने के कारण नदी नाले में तब्दील हो गई थी. इस नदी के पास खड़ा रहना मुश्किल हो गया था. निगम द्वारा नदी नाला आउटफॉल ट्रिपिंग के किए गए कार्य के फलस्वरुप आज अमितेश नगर में नदी किनारे सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहा है.
नदी की आरती करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
अमितेश नगर में सरस्वती नदी पर स्टॉप बैंक के पास निगम द्वारा विकसित किए गए घाट पर एवं नदी आउटफॉल ट्रिपिंग व नदी सफाई के किए गए कार्य के कारण सांसद शंकर लालवानी, पूर्व महापौर और विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ की उपस्थिति में अमितेश नगर में सरस्वती नदी के किनारे निगम द्वारा विकसित किए घाट पर दीप प्रज्वलन कर नदी के घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए.
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि आज यहां पर यह कार्यक्रम करते हुए आश्चर्य हो रहा है. वर्षों पहले यहां पर अच्छा पानी बहा करता था. फिर नदी को नाले के रूप में बदल दिया गया. पहले इन नदियों में नहाया करते थे. यहां पर जो काम हुआ है, उसकी कल्पना नहीं की जा सकती. वहीं विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ ने कहा कि हमारा देश और प्रदेश नदियों का देश है. यहां पर नदी की हालत देखकर मन दुखता था. नदी नाले में बदल गई थी. नदियों की स्वच्छता के लिए सभी ने प्रयास किया और अच्छा कार्य किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री स्वर्गीय लक्ष्मण दादा की भी इच्छा थी कि यह नदी साफ हो. आज उनका भी सपना साकार हो रहा है.