ETV Bharat / state

बच्चे को किडनैपर से छुड़ाने के लिए 'गर्लफ्रेंड' बनीं सीएसपी, 'मौसी' बनकर महिला आरक्षक ने बचाई जान - इंदौर क्राइम न्यूज

इंदौर से किडनैप हुए एक बच्चे को पुलिस ने सही सलामत बरामद कर लिया है.आरोपी भी गिरफ्तार हो गया है. लेकिन इस किडनैपिंग की वजह जो सामने आई है, वो चौकाने वाली है. आरोपी ने प्रेमिका को वापस पाने के लिए उसकी मौसी के बेटा का अपहरण किया था. इस केस में इंदौर पुलिस ने शानदार स्ट्रेटजी अपनाई. सीएसपी ने प्रेमिका की भूमिका निभाई तो महिला आरक्षक बच्चे की मौसी बनीं. इस तरह से किडनैपर को पुलिस ने दबोच लिया.

पुलिस ने किया मामले का खुलासा
पुलिस ने किया मामले का खुलासा
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 3:43 AM IST

इंदौर। कुछ दिनों पहले शहर से एक बच्चे का अपहरण हो गया था.बच्चे की मां ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस थाना में शिकायत भी दर्ज कराई थी. पुलिस ने किडनैपिंग की इस गुत्थी सुलझा लिया है और कार्रवाई करते हुए बच्चे को सही सलामत बचा लिया. आरोपी भी पकड़ा गया है. आरोपी का नाम दीपक बताया जा रहा है. लेकिन इसके बाद पुलिस ने जो खुलासा किया वो चौकाने वाला है. आरोपी एक सनकी आशिक है. जिसे उसकी प्रेमिका कुछ दिनों पहले छोड़कर उससे अलग हो गई थी. लिहाजा प्रेमिका अपने साथ रखने के लिए आरोपी ने एक साजिश रची और प्रेमिका की मौसी के बेटे को किडनैप कर लिया.

पुलिस ने किया मामले का खुलासा

गांधीनगर इलाके की है घटना

पुलिस के अनुसार मासूम बच्चे की मां ने गुरुवार को चंदनगर थाने पहुंच कर बच्चे की गुमशुदगी के लिए रिपोर्ट दर्ज करवाने का प्रयास किया था. थाना प्रभारी ने जब उससे कुछ समय इंतजार करने को कहा तो पता चला कि घटना चंदन नगर की नहीं बल्कि गांधी नगर थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने मामले में महिला को तुरंत गांधी नगर थाना पहुंचाया. इस दौरान आरोपी ने अपह्रत बच्चे की मां को कॉल किया.

File Photo: CSP Soumya Jain
फाइल फोटोः सीएसपी सौम्या जैन

जब आरोपी ने कॉल किया...

बच्चे का अपहरण कर आरोपी खरगोन के जंगलों में भाग गया. इसके बाद उसने बच्चे की मां को फोन किया और कहा कि आपका बेटा मेरे पास है. जब तक 'वो' मेरे साथ रहने नहीं आएगी. मैं बच्चा वापस नहीं करूंगा. इस 'वो' के बारे में पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि फरियादी महिला की बहन की बेटी से आरोपी के प्रेम संबंध थे. विवाद होने की वजह दोनों अलग हो गए थे. लिहाजा उसे वापस पाने के लिए उसने ये कदम उठाया. पुलिस को इस बात की जानकारी जैसी ही लगी अधिकारियों ने एक आरोपी को पकड़ने के लिए एक गजब की स्ट्रेटजी अपनाई. जिसमें अहम भूमिका सीएसपी सौम्या जैन ने निभाई.

सीएसपी बनीं 'गर्लफ्रेंड'

सीएसपी सौम्या जैन ने आरोपी प्रेमिका बनकर उससे लगातार बात की. इस दौरान उसकी लोकेशन भी ट्रेस कर ली गई. साथ ही आरोपी से मासूम को नुकसान ना पहुंचाने की अपील करती रहीं.

महिला आरक्षक बनी बच्चे की 'मौसी'

लोकेशन से पता चला कि आरोपी खरगोन के जंगलों में छिपा हुआ है. उसके बाद इंदौर पुलिस टीम को रवाना किया गया. इस टीम में एक महिला आरक्षक भी शामिल थी. मौके पर पहुंचने से पहले महिला आरक्षक ने किडनैपर से बच्चे की मौसी बन कर बात की. साथ ही जंगल के करीब उसे मिलने के लिए बुलाया.

पुलिस की टीम ने आरोपी को दबोचा

महिला आरक्षक जब आरोपी से मिलने के लिए पहुंची तो वह जंगल से बच्चे को लेकर बाहर निकला. उसके बाद इंदौर पुलिस की टीम ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही बच्चे को भी सही सलामत बरामद कर लिया. बच्चे को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है.

टीम को मिलेगा इनाम

एसपी पश्चिम महेशचंद्र जैन ने पूरी घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रूपए का नकद इनाम देने की घोषणा की है. वहीं सीएसपी सौम्या जैन व अन्य अधिकारियों की तारीफ की. साथ ही प्रशस्ति पत्र देने की बात कही.

पहले से ही शादीशुदा थी प्रेमिका

पुलिस के मुताबिक आरोपी का जिस महिला से संबंध था, वो अपने पति को छोड़ चुकी है. पति के छोड़ने के बाद वह आरोपी दीपक के साथ रह रही थी. लेकिन विवाद के बाद वो उससे अलग रह रही थी.

इंदौर। कुछ दिनों पहले शहर से एक बच्चे का अपहरण हो गया था.बच्चे की मां ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस थाना में शिकायत भी दर्ज कराई थी. पुलिस ने किडनैपिंग की इस गुत्थी सुलझा लिया है और कार्रवाई करते हुए बच्चे को सही सलामत बचा लिया. आरोपी भी पकड़ा गया है. आरोपी का नाम दीपक बताया जा रहा है. लेकिन इसके बाद पुलिस ने जो खुलासा किया वो चौकाने वाला है. आरोपी एक सनकी आशिक है. जिसे उसकी प्रेमिका कुछ दिनों पहले छोड़कर उससे अलग हो गई थी. लिहाजा प्रेमिका अपने साथ रखने के लिए आरोपी ने एक साजिश रची और प्रेमिका की मौसी के बेटे को किडनैप कर लिया.

पुलिस ने किया मामले का खुलासा

गांधीनगर इलाके की है घटना

पुलिस के अनुसार मासूम बच्चे की मां ने गुरुवार को चंदनगर थाने पहुंच कर बच्चे की गुमशुदगी के लिए रिपोर्ट दर्ज करवाने का प्रयास किया था. थाना प्रभारी ने जब उससे कुछ समय इंतजार करने को कहा तो पता चला कि घटना चंदन नगर की नहीं बल्कि गांधी नगर थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने मामले में महिला को तुरंत गांधी नगर थाना पहुंचाया. इस दौरान आरोपी ने अपह्रत बच्चे की मां को कॉल किया.

File Photo: CSP Soumya Jain
फाइल फोटोः सीएसपी सौम्या जैन

जब आरोपी ने कॉल किया...

बच्चे का अपहरण कर आरोपी खरगोन के जंगलों में भाग गया. इसके बाद उसने बच्चे की मां को फोन किया और कहा कि आपका बेटा मेरे पास है. जब तक 'वो' मेरे साथ रहने नहीं आएगी. मैं बच्चा वापस नहीं करूंगा. इस 'वो' के बारे में पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि फरियादी महिला की बहन की बेटी से आरोपी के प्रेम संबंध थे. विवाद होने की वजह दोनों अलग हो गए थे. लिहाजा उसे वापस पाने के लिए उसने ये कदम उठाया. पुलिस को इस बात की जानकारी जैसी ही लगी अधिकारियों ने एक आरोपी को पकड़ने के लिए एक गजब की स्ट्रेटजी अपनाई. जिसमें अहम भूमिका सीएसपी सौम्या जैन ने निभाई.

सीएसपी बनीं 'गर्लफ्रेंड'

सीएसपी सौम्या जैन ने आरोपी प्रेमिका बनकर उससे लगातार बात की. इस दौरान उसकी लोकेशन भी ट्रेस कर ली गई. साथ ही आरोपी से मासूम को नुकसान ना पहुंचाने की अपील करती रहीं.

महिला आरक्षक बनी बच्चे की 'मौसी'

लोकेशन से पता चला कि आरोपी खरगोन के जंगलों में छिपा हुआ है. उसके बाद इंदौर पुलिस टीम को रवाना किया गया. इस टीम में एक महिला आरक्षक भी शामिल थी. मौके पर पहुंचने से पहले महिला आरक्षक ने किडनैपर से बच्चे की मौसी बन कर बात की. साथ ही जंगल के करीब उसे मिलने के लिए बुलाया.

पुलिस की टीम ने आरोपी को दबोचा

महिला आरक्षक जब आरोपी से मिलने के लिए पहुंची तो वह जंगल से बच्चे को लेकर बाहर निकला. उसके बाद इंदौर पुलिस की टीम ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही बच्चे को भी सही सलामत बरामद कर लिया. बच्चे को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है.

टीम को मिलेगा इनाम

एसपी पश्चिम महेशचंद्र जैन ने पूरी घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रूपए का नकद इनाम देने की घोषणा की है. वहीं सीएसपी सौम्या जैन व अन्य अधिकारियों की तारीफ की. साथ ही प्रशस्ति पत्र देने की बात कही.

पहले से ही शादीशुदा थी प्रेमिका

पुलिस के मुताबिक आरोपी का जिस महिला से संबंध था, वो अपने पति को छोड़ चुकी है. पति के छोड़ने के बाद वह आरोपी दीपक के साथ रह रही थी. लेकिन विवाद के बाद वो उससे अलग रह रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.