इंदौर। शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के आकाश नगर में उस वक्त दहशत का माहौल बन गया, जब कुछ अज्ञात बदमाशों ने रहवासियों के पर पथराव कर दिया. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वहीं मामले की शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
घटना देर रात की बताई जा रही है. सिकलीगर का एक समूह आकाश नगर के एक कॉलोनी में चोरी के इरादे से पहुंचते है. लेकिन रहवासियों के जागने होने के कारण सिकलीगर अपने मनसूबों में कामयाब नहीं हो पाता है. जिसके बाद सिकलीगर रहवासियों पर पथराव कर फरार हो जाते है. मामले में पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर तलाश में जुट गई है.