ETV Bharat / state

कारोबारी की आंखों के सामने घर से 40 लाख के जेवरात ले उड़े अपराधी, पुलिस ने 4 दिनों बाद दर्ज किया मामला - एमपी लेटेस्ट न्यूज

इंदौर में नहीं थम रहा अपराध वहीं पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे हैं सवाल. शहर में बीते शनिवार की रात चोरी की वारदात हुई, लेकिन पुलिस ने 4 दिनों बाद इस मामले को दर्ज किया है. (Crime in Indore)

Crime in Indore
इंदौर में बढ़ता अपराध
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 3:47 PM IST

इंदौर। शहर में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हीरा नगर थाना क्षेत्र में 40 लाख की चोरी हुई है. मामला बीते शानिवार का है. जहां इलाके के अभिनंदन नगर में रहने वाले ट्रांसपोर्ट कारोबारी के घर को चोरों ने निशाना बनाया. घटना को चोरों ने कारोबारी की आंखों के सामने ही अंजाम दिया, वहीं कारोबारी ने मदद के लिए पुलिस के साथ ही पड़ोसियों से भी गुहार लगाई लेकिन पुलिस जहां 25 मिनट बाद मौके पर पहुंची, वहीं आसपास रहने वाले मदद को आगे नहीं आएं. वहीं पुलिस ने घटना के 4 दिन बाद मामला दर्द किया है.

जमीन के दशकों पुराने रिकॉर्ड ट्रक में भरकर के उड़े अपराधी, चोरी की दो वारदात के बाद भी राजस्व विभाग गंभीर नहीं

आंखों के सामने चोरी
हीरा नगर थाना क्षेत्र के अभिनंदन नगर में रहने वाले ट्रांसपोर्ट कारोबारी अशोक कुमार झा अपने परिवार के साथ राजस्थान में मौजूद सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए गए थे. जब वो अपने घर इंदौर वापस पहुंचे तो देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है, और अंदर चार लोग चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. परिजनों ने चोरों को गेट के अंदर ही बंद कर दिया और कारोबारी की पत्नी ने पड़ोसियों से मदद मांगी. इधर डायल 100 को भी इसकी सूचना दी गई,लेकिन पुलिस मौके पर 25 मिनट बाद पहुंची और अपराधी 4 लाख कैश और 40 लाख के जेवरात चुराकर फरार हो गए. कारोबारी ने अपने लड़के व ड्राइवर के साथ चोरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन हथियारबंद अपराधियों ने ड्राइवर पर हमला कर दिया. जिसके कारण कारोबारी पीछे हट गए और चोर वहां से फरार हो गए.

घर में लगे सीसीटीवी बंद
बता दें कि ट्रांसपोर्टर ने अपने घर में सिक्योरिटी गेजेट्स भी लगाए हुए थे जिसमें सीसीटीवी कैमरे के साथ ही कैमरे लगा डोर अलार्म भी मौजूद था, लेकिन जिस समय यह पूरी घटना हुई उस समय सिक्योरिटी अलार्म बंद था. जिसके कारण बड़ी आसानी से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. बड़ी बात ये है कि घटना की शिकायत लेकर फरियादी कई बार थाने गया लेकिन सुनवाई नहीं हुई. तकरीबन 3 से 4 दिनों के बाद शिकायत पर सुनवाई हुई और पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

(Crime in Indore)

इंदौर। शहर में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हीरा नगर थाना क्षेत्र में 40 लाख की चोरी हुई है. मामला बीते शानिवार का है. जहां इलाके के अभिनंदन नगर में रहने वाले ट्रांसपोर्ट कारोबारी के घर को चोरों ने निशाना बनाया. घटना को चोरों ने कारोबारी की आंखों के सामने ही अंजाम दिया, वहीं कारोबारी ने मदद के लिए पुलिस के साथ ही पड़ोसियों से भी गुहार लगाई लेकिन पुलिस जहां 25 मिनट बाद मौके पर पहुंची, वहीं आसपास रहने वाले मदद को आगे नहीं आएं. वहीं पुलिस ने घटना के 4 दिन बाद मामला दर्द किया है.

जमीन के दशकों पुराने रिकॉर्ड ट्रक में भरकर के उड़े अपराधी, चोरी की दो वारदात के बाद भी राजस्व विभाग गंभीर नहीं

आंखों के सामने चोरी
हीरा नगर थाना क्षेत्र के अभिनंदन नगर में रहने वाले ट्रांसपोर्ट कारोबारी अशोक कुमार झा अपने परिवार के साथ राजस्थान में मौजूद सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए गए थे. जब वो अपने घर इंदौर वापस पहुंचे तो देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है, और अंदर चार लोग चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. परिजनों ने चोरों को गेट के अंदर ही बंद कर दिया और कारोबारी की पत्नी ने पड़ोसियों से मदद मांगी. इधर डायल 100 को भी इसकी सूचना दी गई,लेकिन पुलिस मौके पर 25 मिनट बाद पहुंची और अपराधी 4 लाख कैश और 40 लाख के जेवरात चुराकर फरार हो गए. कारोबारी ने अपने लड़के व ड्राइवर के साथ चोरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन हथियारबंद अपराधियों ने ड्राइवर पर हमला कर दिया. जिसके कारण कारोबारी पीछे हट गए और चोर वहां से फरार हो गए.

घर में लगे सीसीटीवी बंद
बता दें कि ट्रांसपोर्टर ने अपने घर में सिक्योरिटी गेजेट्स भी लगाए हुए थे जिसमें सीसीटीवी कैमरे के साथ ही कैमरे लगा डोर अलार्म भी मौजूद था, लेकिन जिस समय यह पूरी घटना हुई उस समय सिक्योरिटी अलार्म बंद था. जिसके कारण बड़ी आसानी से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. बड़ी बात ये है कि घटना की शिकायत लेकर फरियादी कई बार थाने गया लेकिन सुनवाई नहीं हुई. तकरीबन 3 से 4 दिनों के बाद शिकायत पर सुनवाई हुई और पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

(Crime in Indore)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.