इंदौर। कोरोना काल में देश भर के तमाम वॉरियर्स लड़ रहे हैं, किसी के काम को कम या ज्यादा बता देना गलत होगा, लेकिन सभी लोग अलग-अलग परिस्थितियों में आज देश की सेवा कर रहे हैं. इस युद्ध में प्यार और डंडे दोनों तरह लड़ने वाले पुलिसकर्मी लगातार फील्ड पर तैनात हैं और लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रहे हैं. इनमें से कई तो ऐसे हैं जो पति-पत्नी दोनो ही इन दिनों देश में वॉरियर्स के तौर पर काम कर रहे हैं. ऐसे ही कोरोना वॉरियर्स को जोड़ा है, दिलीप सोनी और मनीषा पाठक सोनी का.
दिलीप सोनी और मनीषा पाठक सोनी दोनों ही पुलिस विभाग में है और इन दिनों इंदौर में तैनात हैं. दिलीप नारकोटिक्स विभाग में एसपी तो मनीषा कंट्रोल रूम में एडिशनल एसपी के पद पर तैनात हैं और दोनों ही लगातार अपनी ड्यूटी दे रहे हैं.
सुबह से शहर की व्यवस्थाओं का लेते हैं जायजा
ये दोनों पुलिस अधिकारी सुबह से शहर की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए निकल जाते हैं. जहां एसपी दिलीप सोनी विभिन्न तरह की योजनाएं बनाकर फील्ड पर तैनात अधिकारी और कर्मचारियों की हौसला अफजाई के लिए अलग-अलग तरह के क्रिएटिव गीत बना रहे हैं, वहीं उनकी पत्नी मनीषा पाठक सोनी कंट्रोल रूम की प्रभारी होने के कारण फील्ड पर तैनात पुलिस अधिकारियों और जवानों को किस बात की आवश्यकता है इसकी जानकारी लगाकर उन तक पहुंचाने में जुटी हुई हैं.
ऑफिस में मनाई शादी की सालगिरह
एसपी दिलीप सोनी और एडिशनल एसपी मनीषा पाठक सोनी की विवाह वर्षगांठ भी की थी, लेकिन उन्होंने अपनी विवाह वर्षगांठ को दरकिनार करते हुए शहर की सुरक्षा को प्राथमिकता दी और डटे रहे. हलांकि सहकर्मियों को मालूम चला तो कंट्रोल रूम में ही सेलिब्रेशन रखा गया और इसमें सारे प्रोटोकॉल को फॉलो किया गया.
बेटी लिखती है गीत
दिलीप और मनीषा की एक बेटी है. वो भी अपने पुलिसकर्मी माता और पिता की हौसला अफजाई करने के लिए कई तरह के गीत बना रही है, वहीं ईटीवी भारत से भी दोनों पति-पत्नी ने कई तरह के अपने अनुभव साझा किए और बताया कि किस तरह से वो परिवार और ड्यूटी को मैनेज कर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. हलांकि परिवार और बेटी को देखते हुए एसपी ने इस जोड़े को एक दिन का साप्ताहिक अवकाश दिया है. इस तरह के कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी हैं जो फील्ड पर तैनात होकर देश की रक्षा कर रहे हैं.