ETV Bharat / state

बैतूल में खूंखार टाइगर की दहशत, 5 मवेशियों का किया शिकार, गांव में जगह-जगह पंजों के निशान

बैतूल के जंगल में सतपुड़ा से पहुंचे बाघों ने आतंक मचाया है. 5 मवेशियों पर हुए हमले के बाद वन विभाग हरकत में आया.

BETUL TIGERS KILLED 5 CATTLE
बाघ ने 5 मवेशियों का किया शिकार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 19 hours ago

बैतूल: जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के पूंजी गांव में टाइगर की मूवमेंट बनी हुई है. यहां रविवार को एक खेत में बंधे 5 मवेशियों का 2 टाइगरों ने शिकार किया है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं टाइगर के मूवमेंट की सूचना पर वन विभाग की टीम सोमवार को घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद वन विभाग की टीम ने टाइगर की सर्चिंग शुरू कर दी है. टीम को जंगल में टाइगर के पगमार्क भी मिले हैं. वन विभाग ने मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क रहने और झाड़ियां में नहीं जाने की समझाइए दी है. वहीं टाइगर के मूवमेंट का पता लगाने के लिए कैमरे भी लगाए गए हैं. जिसमें सोमवार देर शाम को 2 टाइगरों की फोटो भी आई है.

टाइगर के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत

पूंजी गांव में खेत में बंधे दिलीप विश्वास के 5 मवेशी मृत पड़े मिले. जब मवेशियों की जांच की गई, तो उनके गले व शरीर पर जंगली जानवरों के दांतों के निशान दिखाई दिए. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मवेशियों के शरीर पर लगे निशानों को देखा, तो स्पष्ट हो गया कि टाइगर ने इनपर हमला किया है. वन विभाग की टीम ने आसपास की झाड़ियों में सर्च किया, तो उन्हें टाइगर के पैरों के निशान दिखाई दिए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई.

घोड़ाडोंगरी तहसील में बाघ का आतंक (ETV Bharat)

वन विभाग ने ग्रामीणों को दी सलाह

पूंजी गांव में 5 मवेशियों का शिकार होने के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई है. वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क रहने और झाड़ियों में नहीं जाने की सलाह दी है. इसके साथ ही ग्रामीणों को शाम या रात के समय घर से नहीं निकलने को भी कहा गया है. मवेशियों के मालिक दिलीप विश्वास ने बताया, "मैंने् खेत में पानी लगाया था, वहीं कुछ दूर पर खेत में मवेशियों को बांधकर रात को टप्पर में सो गया था. जब सुबह उठ कर मंजर देखा, तो दंग रह गया. मैंने तुरंत ग्रामीणों को बुलाया. इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. उसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची."

betul Forest department alert
बाघ के पैरों के निशान (ETV Bharat)

बाघों की सर्चिंग जारी

एसडीओ अजय वाहने ने बताया, "टाइगर के मूवमेंट की सूचना पर वन विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर सर्चिंग शुरू कर दी है. गांव में मुनादी कराकर ग्रामीण सर्तक रहने की सलाह दी गई है. साथ की गांव में कैमरे भी लगाए गए हैं."

कैमरे में दिखाई दिए 2 टाइगर

बैतूल उत्तर वन मंडल के डीएफओ नवीन गर्ग ने बताया,"सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से 2 बाघ बैतूल के जंगलों में पहुंचे हैं. गायों के शिकार की घटना के बाद रेंजर को इलाके की निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. वन्य प्राणियों के हमले से हुई पशु हानि के लिए पीड़ित पशुपालकों को मुआवजा दिया जाएगा. वन विभाग ने इलाके में कैमरे लगाए हैं, जिनमें बाघों की मौजूदगी दर्ज की गई है. फिलहाल बाघों के साथ किसी शावक की उपस्थिति नहीं पाई गई है."

BETUL TIGERS KILLED 5 CATTLE
बाघ के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत (ETV Bharat)

मंडला में बाघिन ने चीतल का किया शिकार

कान्हा नेशनल पार्क इन दिनों जितना पर्यटकों से गुलजार है, उतना ही बाघों से गुलजार नजर आ रहा है. अभी कुछ दिनों पहले कान्हा पार्क का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक बाघिन चीतल का शिकार करती नजर आ रही थी. उसी तरह का एक और वीडियो सोमवार की शाम सामने आया है. यह वीडियो सरही जोन का बताया जा रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक और बाघिन ने चीतल का शिकार किया है. यह बाघिन बंदरी बहरा फीमेल की बेटी है. बाघिन अपने शिकार को सड़क क्रॉस करने ले जाते हुए नजर आ रही है.

बैतूल: जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के पूंजी गांव में टाइगर की मूवमेंट बनी हुई है. यहां रविवार को एक खेत में बंधे 5 मवेशियों का 2 टाइगरों ने शिकार किया है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं टाइगर के मूवमेंट की सूचना पर वन विभाग की टीम सोमवार को घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद वन विभाग की टीम ने टाइगर की सर्चिंग शुरू कर दी है. टीम को जंगल में टाइगर के पगमार्क भी मिले हैं. वन विभाग ने मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क रहने और झाड़ियां में नहीं जाने की समझाइए दी है. वहीं टाइगर के मूवमेंट का पता लगाने के लिए कैमरे भी लगाए गए हैं. जिसमें सोमवार देर शाम को 2 टाइगरों की फोटो भी आई है.

टाइगर के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत

पूंजी गांव में खेत में बंधे दिलीप विश्वास के 5 मवेशी मृत पड़े मिले. जब मवेशियों की जांच की गई, तो उनके गले व शरीर पर जंगली जानवरों के दांतों के निशान दिखाई दिए. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मवेशियों के शरीर पर लगे निशानों को देखा, तो स्पष्ट हो गया कि टाइगर ने इनपर हमला किया है. वन विभाग की टीम ने आसपास की झाड़ियों में सर्च किया, तो उन्हें टाइगर के पैरों के निशान दिखाई दिए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई.

घोड़ाडोंगरी तहसील में बाघ का आतंक (ETV Bharat)

वन विभाग ने ग्रामीणों को दी सलाह

पूंजी गांव में 5 मवेशियों का शिकार होने के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई है. वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क रहने और झाड़ियों में नहीं जाने की सलाह दी है. इसके साथ ही ग्रामीणों को शाम या रात के समय घर से नहीं निकलने को भी कहा गया है. मवेशियों के मालिक दिलीप विश्वास ने बताया, "मैंने् खेत में पानी लगाया था, वहीं कुछ दूर पर खेत में मवेशियों को बांधकर रात को टप्पर में सो गया था. जब सुबह उठ कर मंजर देखा, तो दंग रह गया. मैंने तुरंत ग्रामीणों को बुलाया. इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. उसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची."

betul Forest department alert
बाघ के पैरों के निशान (ETV Bharat)

बाघों की सर्चिंग जारी

एसडीओ अजय वाहने ने बताया, "टाइगर के मूवमेंट की सूचना पर वन विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर सर्चिंग शुरू कर दी है. गांव में मुनादी कराकर ग्रामीण सर्तक रहने की सलाह दी गई है. साथ की गांव में कैमरे भी लगाए गए हैं."

कैमरे में दिखाई दिए 2 टाइगर

बैतूल उत्तर वन मंडल के डीएफओ नवीन गर्ग ने बताया,"सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से 2 बाघ बैतूल के जंगलों में पहुंचे हैं. गायों के शिकार की घटना के बाद रेंजर को इलाके की निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. वन्य प्राणियों के हमले से हुई पशु हानि के लिए पीड़ित पशुपालकों को मुआवजा दिया जाएगा. वन विभाग ने इलाके में कैमरे लगाए हैं, जिनमें बाघों की मौजूदगी दर्ज की गई है. फिलहाल बाघों के साथ किसी शावक की उपस्थिति नहीं पाई गई है."

BETUL TIGERS KILLED 5 CATTLE
बाघ के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत (ETV Bharat)

मंडला में बाघिन ने चीतल का किया शिकार

कान्हा नेशनल पार्क इन दिनों जितना पर्यटकों से गुलजार है, उतना ही बाघों से गुलजार नजर आ रहा है. अभी कुछ दिनों पहले कान्हा पार्क का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक बाघिन चीतल का शिकार करती नजर आ रही थी. उसी तरह का एक और वीडियो सोमवार की शाम सामने आया है. यह वीडियो सरही जोन का बताया जा रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक और बाघिन ने चीतल का शिकार किया है. यह बाघिन बंदरी बहरा फीमेल की बेटी है. बाघिन अपने शिकार को सड़क क्रॉस करने ले जाते हुए नजर आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.