इंदौर। शहर में कोरोना महामारी ने हाहाकार मचा रखा हैं. जेलों में भी संक्रमण फैल चुका हैं, जिसके कारण कई कैदी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. लिहाजा उन्हें परोल पर छोड़ा जा रहा हैं. वहीं जिन अन्य कैदियों को कोरोना हो रहा हैं, उन्हें आइसोलेट किया जा रहा हैं. उनके स्वास्थ्य पर विशेष निगाह रखी जा रही हैं.
सेंट्रल जेल में पिछली बार कड़ी सुरक्षा बरती गई थी, जिससे वर्तमान में सामान्य स्थिति बनी हुई हैं. फिलहाल यहां पर कोई भी कोरोना का पेशेंट नहीं है. हालांकि जिला जेल के अलावा सांवेर, महू, देपालपुर में कोरोना का कहर जरूर बरकरार हैं. जहां जिला जेल में पांच बंदी कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं. वहीं देपालपुर में 17, सांवेर में दो, महू में दो बंदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं.
जानकारी के अनुसार, देपालपुर में पहले 14 बंदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद यहां तीन और कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जेल अधीक्षक राकेश भांगरे ने बताया कि लगातार जेलों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं संक्रमित कैदियों को यहां बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया हैं.
कोरोना इफेक्ट : एमपी में 60 दिनों की पैरोल पर रिहा होंगे 4,500 कैदी
अलग-अलग तरह से जारी हैं सतर्कता
विभिन्न जेलों में लगातार प्रबंधक द्वारा सतर्कता बढ़ती जा रही थी, लेकिन उसके बाद भी जिला जेल सहित उप जेलों में कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी हैं. कोरोना संक्रमण के कहर को देखते हुए पिछले दिनों गृहमंत्री ने भी आदेश जारी किए थे कि जेल में बंद कैदियों को परोल पर छोड़ा जाए. प्रबंधक द्वारा लगातार कैदियों को परोल पर छोड़ा जा रहा हैं.