इंदौर। कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरियंट के संक्रमण से निपटने की तैयारियां जोरों पर है, इसी के मद्देनजर इंदौर में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए (corona samples sent for omicron variant genome sequencing) भेजा गया है, हाल ही में यहां जितने मरीज पॉजिटिव मिले हैं, सभी के सैंपल दिल्ली स्थित आईसीएमआर लैब भेजा गया है. वही इंदौर आने वाली सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स के यात्रियों की आरटी-पीसीआर और कांटैक्ट ट्रेसिंग भी शुरू कर दी गई है, इधर संक्रमण के खतरे के बावजूद शहर के 90 फीसदी लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं, जिसे लेकर जिला प्रशासन ने फिर मास्क लगाना अनिवार्य करने का फैसला किया है.
जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद होगी ओमिक्रॉन वैरियंट की पुष्टि
प्रदेश के अन्य शहरों की तरह इंदौर में फिर से कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलने शुरू हो गए हैं, सोमवार को यहां फिर 5 पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिनके सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है, इधर जिले के स्वास्थ्य अमले ने भी नए वैरियंट की आशंका के मद्देनजर विदेश से आने वाले यात्रियों की आरटी-पीसीआर टेस्ट और कांटैक्ट ट्रेसिंग अनिवार्य कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक फिलहाल किसी भी मरीज में नए वैरियंट की पुष्टि (omicron variant genome sequencing) नहीं हुई है, हालांकि बाद में जो सैंपल भेजे गए हैं, उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही ओमिक्रॉन वैरियंट की पुष्टि हो सकेगी.
ओमिक्रॉन वैरियंट के खौफ से इंदौर में बढ़ी सख्ती
सीएमएचओ बीएस सैत्या ने बताया कि नए वैरियंट से बचाव के लिए भी लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने की सलाह दी है, इसके लिए जिला प्रशासन और नगर निगम व्यापक अभियान चला रहा है, वही संक्रमण को लेकर पूर्व में जारी किए गए प्रोटोकॉल को भी लागू कर दिया गया है, इसके अलावा शहर में दूसरा डोज नहीं लगवाने वाले कर्मचारियों के प्रतिष्ठान और शोरूम बड़ी संख्या में सील किए गए हैं.
ये सावधानी है जरूरी
- किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ, सिरदर्द, हाथ-पैरों में दर्द, शरीर में ऐंठन, भूख न लगना, खाने व सूघंने में स्वाद का पता न लगना आदि लक्षणों के आते ही वे तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें, अथवा कोविड-19 की जांच कराकर समय रहते उपचार लेकर स्वास्थ्य हो, जिससे वे अपने परिवार को सुरक्षित रख सकें.
- गंभीर बीमारियों जैसे ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, किडनी, अस्थमा, कैंसर से पीड़ित नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिये विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है, ऐसे लोग हमेशा मास्क लगाये रखें. भीड़-भाड़ में न जायें, आपस में दो गज की दूरी बनाकर रखें. हाथों को सैनिटाइज करते रहना अथवा हाथों को साबुन से धोते रहना है.