इंदौर। शहर में लगातार तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. वहीं शहर में कोरोना में संक्रमित मरीजों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है. कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या अब शासकीय कार्यालयों में भी नजर आने लगी है. जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 4 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. बीते दिनों भी यहां कई अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
- प्रभारी डीईओ हो चुके संक्रमित
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लगातार अब कोरोना संक्रमण को लेकर दहशत का माहौल है. बीते दिनों प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी रवि कुमार सिंह कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं जिला परियोजना समन्वयक अधिकारी नरेंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. अधिकारियों को कोरोना होने के बाद कार्यालय में दहशत का माहौल है. हालांकि अधिकारियों की मानें तो पूरे कार्यालय को 2 बार सैनिटाइज कराया गया, वहीं दूसरी एहतियात भी बरती जा रही है.
- कोरोना गाइडलाइन का किया जा रहा पालन
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लगातार अधिकारियों और कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब कार्यालय में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. साथ ही समय-समय पर कार्यालय को सैनिटाइज भी कराया जा रहा है. वहीं अधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपना काम कर रहे हैं.
होली और रंग पंचमी के दिन लग सकता है टोटल लॉकडाउन: मंत्री
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक संचालक पूजा सक्सेना के अनुसार वर्तमान में अधिकारियों और कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कार्यालय में कई एहतियातन कदम उठाए गए हैं. वर्तमान में 4 अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमण के चलते अवकाश पर हैं. जो अधिकारी अवकाश पर हैं. उनका काम अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों से कराया जा रहा है. काम पर किसी भी तरह का प्रभाव नहीं है.