इंदौर। शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण (corona virus) के मद्देनजर कलेक्टर मनीष सिंह ने शुक्रवार को कहा कि इंदौर में जनता कर्फ्यू (janta curfew) और आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहर में 16 मई तक जनता कर्फ्यू लगाया गया है, फिलहाल इंदौर में स्थिति सामान्य होती नजर आ रही है, लेकिन सतर्कता के लिए जनता कर्फ्यू बढ़ाना जरूरी है. यह कोरोना का स्ट्रेन का काफी घातक है इससे सर्तकता रखने की जरुरत है.
- जानें सांसद शंकर लालवानी ने क्या कहा?
दरअसल, इंदौर में कोरोना की स्थिति को लेकर आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी के साथ इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह मौजूद थे. बैठक के बाद सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कोविड-19 प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट सांसद और सभी पार्टियों के जनप्रतिनिधि दौरा कर रहे हैं. साथ ही वहां लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह संक्रमण पिछले वर्ष की तुलना में नया है जो काफी घातक और खतरनाक है. अब यह संक्रमण गांव में भी तेजी से फैल रहा है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर सभी जिलों में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं.
शराब ठेकों की लाइसेंस फीस 10% बढ़ाने का प्रस्ताव: 10 माह के लिए ठेके देने की तैयारी
- 15 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन के सुझाव
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों को इस कमेटी में सदस्य बनाया गया है ताकि यह लोग स्थानीय भाषा में गांव वालों को समझा सके. आज उन सभी प्रभावशाली लोगों को बैठक में बुलाया गया था और गांव के हित में अच्छे सुझाव भी रखे गए हैं. जिसका क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी गंभीरता से विचार करेगी. साथ ही ग्रामीण इलाकों में 15 दिनों तक पूर्ण रूप से लॉकडाउन करने के सुझाव भी आए हैं.