इंदौर। पुलिस ग्राउंड पर जिला पुलिस बल के नव आरक्षकों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. समारोह में नव आरक्षकों ने अपना जोश प्रदर्शित किया, जिसे देखकर मैदान में मौजूद दर्शक अचंभित रह गए.
नवआरक्षकों को 9 महीने की ट्रेनिंग दी गई है. इन्हें लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तैनात किया जाएगा. समारोह में आरक्षकों को पुरस्कार भी दिए गए. कार्यक्रम के दौरान नव आरक्षकों ने अलग-अलग स्टंट दिखाकर अपने साहस का परिचय दिया. इस प्रदर्शन को देखकर मैदान में 'हाउ इस द जोश' के नारे लगने लगे.
घुड़सवार और कमांडो ट्रेनिंग का प्रदर्शन खास रहा. प्रदर्शन में आग से गुजरना और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल था.