इंदौर\भोपाल। महू से बीजेपी विधायक ऊषा ठाकुर का विवादित बयान सामने आया है. ऊषा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को राष्ट्रवादी बताया है. जिसके बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. ऊषा ठाकुर का बयान सामने आने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी का कहना है कि यही बीजेपी की असली पहचान है, इनके मुंह में श्री राम और दिल में नाथूराम होता है.
विधायक ऊषा ठाकुर का कहना है कि नाथूराम गोडसे राष्ट्रवादी थे और जीवन भर देश की चिंता की. उस समय की परिस्थितियां अलग हो सकती हैं जब उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या की. हालांकि ऊषा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे का सीधे नाम तो नहीं लिया. लेकिन सधे हुए शब्दों में गोडसे की तारीफ जरूर की है. ऊषा के इस बयान के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.
कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि यही बीजेपी की असली पहचान है. इनके मुंह में श्री राम और दिल में नाथूराम होता है. पंकज चतुर्वेदी का कहना है कि अगर प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर बड़ी कार्रवाई की जाती है, तो आज कोई और साहस नहीं कर पात. लेकिन जब आप इस तरह के वक्तव्य और देश के शहीदों के अपमान की प्रक्रिया को बढ़ावा देते हैं, संरक्षण देते हैं. तो वहीं स्थितियां बनती हैं, जो आज बीजेपी में है. उनका कहना है कि प्रज्ञा ठाकुर के बाद अनंत हेगडे, बीजेपी सांसद नरेंद्र पटेल और भाजपा विधायक गोडसे को देशभक्त मानती हैं,तो इससे ज्यादा शर्म का विषय क्या हो सकता है.