ETV Bharat / state

Constitution Day: इंदौर के कलाकार दीनानाथ भार्गव ने बनाया था संविधान के प्रथम पृष्ठ का अशोक स्तंभ - indian Constitution

ये तो सब जानते हैं कि भारत का संविधान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने लिखा था. लेकिन ये कोई नहीं जानता की उसकी डिजाइनिंग किसने की थी. इंदौर के मशहूर कलाकार दीनानाथ भार्गव ने संविधान के निर्माण में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया है. संविधान के प्रथम पृष्ठ का अशोक स्तंभ भी उन्होंने ही बनाया था. यहां तक की वे तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की साड़ियां भी डिजाइन करते थे.

Artist Dinanath Bhargava
संविधान का प्रथम पृष्ठ
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 7:14 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 11:17 AM IST

इंदौर। किसी भी लोकतांत्रिक देश के लिए उसका संविधान सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. भारत में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. 26 नवंबर, 1949 यानि आज के दिन ही संविधान को अपना लिया गया था. हालांकि, इसे लागू 26 जनवरी 1950 से किया गया था. संविधान के निर्माण में कई लोगों ने अपना अभूतपूर्व योगदान दिया है. भारत के संविधान के निर्माण में इंदौर के एक शख्स का भी महत्वपूर्ण योगदान है.

भार्गव ने बनाया था संविधान के प्रथम पृष्ठ का अशोक स्तंभ

संविधान के प्रथम पृष्ठ के निर्माता हैं दीनानाथ भार्गव

संविधान के निर्माण के दौरान संविधान के प्रथम पृष्ठ का भी निर्माण किया गया, जिसे अशोक स्तंभ का रूप दिया गया है. संविधान के प्रथम पृष्ठ पर बनाए गए अशोक स्तंभ की मुख्य चित्रकार की भूमिका इंदौर के दीनानाथ भार्गव ने निभाई थी. दीनानाथ भार्गव ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर संविधान का यह प्रथम पृष्ठ तैयार किया था. तैयार की गई इस चित्रकारी को गोल्डन स्याही से बनाया गया था. संविधान के निर्माण की जिम्मेदारी शांतिनिकेतन को दी गई थी. शांतिनिकेतन के कला गुरु नंदलाल बोस ने इसे बनाने की जिम्मेदारी दीनानाथ भार्गव को सौंपी थी.

Artist Dinanath Bhargava
कलाकार दीनानाथ भार्गव का सम्मान पत्र

प्रथम पृष्ठ तैयार करने से कई बार जू में जाकर देखा था शेरों को

दीनानाथ भार्गव की पत्नी का कहना है कि जब प्रथम पृष्ठ की चित्रकारी को तैयार किया जाना था, उससे पहले भार्गव ने शेर की बनावट को समझने के लिए कई बार कोलकाता जू जाकर शेर को देखा था. जिससे पेंटिंग के दौरान किसी भी तरह की कमी ना रहे. दीनानाथ भार्गव ने जब पहली पेंटिंग को तैयार किया था और उसे दिल्ली भेजा था. लेकिन मुख्य पृष्ठ की कलाकृति पर ब्रश गिर जाने के कारण उसे दोबारा बनाने के निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद दीनानाथ भार्गव ने एक बार फिर प्रथम पृष्ठ को तैयार किया था.

ये भी पढ़ें- ग्वालियर की सेंट्रल लाइब्रेरी में मौजूद है संविधान की मूल प्रति, इन हस्तियों के हैं हस्ताक्षर

पृष्ठ की कलाकृति आज भी है परिवार के पास

दीनानाथ भार्गव ने प्रथम पृष्ठ के लिए जो कलाकृति तैयार की थी, उसका पहला मॉडल आज भी परिवार के पास है. उनकी पत्नी और परिवार ने इसे सहेज कर रखा है. बताया जाता है कि दिनानाथ भार्गव ने प्रथम पृष्ठ के साथ-साथ संविधान के करीब 40 पृष्ठों की चित्रकारी भी की है.

indian Constitution
संविधान के प्रथम पृष्ठ का अशोक स्तंभ

इंदिरा गांधी के कपड़ों को भी किया है डिजाइन

दीनानाथ भार्गव की पत्नी बताती हैं कि कुछ सालों पहले ही दीनानाथ भार्गव का निधन हुआ है, उन्होंने संविधान निर्माण के दौरान अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने बताया कि वे एक कुशल कलाकार थे. चित्रकारी और कलाकृति में माहिर दीनानाथ भार्गव उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की साड़ियां भी डिजाइन करते थे. इंदिरा गांधी उनकी कला और डिजाइन के चलते उनसे काफी प्रभावित थीं.

पढ़ें- संविधान दिवस पर आंबेडकर समर्थकों ने निकाली बाइक रैली, किया नागरिकों को जागरूक

बेटे और बहू का कहना उनके योगदान को जाने देश

दीनानाथ भार्गव की पत्नी प्रभाव भार्गव अपने बेटे और बहू के साथ इंदौर में रहती हैं. बेटे सौमित्र और बहू सापेक्षी का कहना है कि बहुत कम लोग ही दीनानाथ भार्गव को जानते हैं. लोग नहीं जानते कि दीनानाथ भार्गव ने संविधान निर्माण में अहम योगदान दिया था. आज जरूरत है कि उनके बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचे. शासन से वे लोग कई बार कला केंद्र या किसी मुख्य सड़क को दीनानाथ भार्गव का नाम देने की मांग कर चुके हैं ताकि समाज में उनका नाम बना रहे.

Artist Dinanath Bhargava
कलाकार दीनानाथ भार्गव

संविधान निर्माता के रूप में जाने जाने वाले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भी इंदौर के पास महू में जन्मे हैं. वही इंदौर के नाम ये एक और बड़ी उपलब्धि है कि इंदौर की एक ऐसी शख्सियत भी है जिसका संविधान निर्माण में अहम योगदान रहा है.

इंदौर। किसी भी लोकतांत्रिक देश के लिए उसका संविधान सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. भारत में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. 26 नवंबर, 1949 यानि आज के दिन ही संविधान को अपना लिया गया था. हालांकि, इसे लागू 26 जनवरी 1950 से किया गया था. संविधान के निर्माण में कई लोगों ने अपना अभूतपूर्व योगदान दिया है. भारत के संविधान के निर्माण में इंदौर के एक शख्स का भी महत्वपूर्ण योगदान है.

भार्गव ने बनाया था संविधान के प्रथम पृष्ठ का अशोक स्तंभ

संविधान के प्रथम पृष्ठ के निर्माता हैं दीनानाथ भार्गव

संविधान के निर्माण के दौरान संविधान के प्रथम पृष्ठ का भी निर्माण किया गया, जिसे अशोक स्तंभ का रूप दिया गया है. संविधान के प्रथम पृष्ठ पर बनाए गए अशोक स्तंभ की मुख्य चित्रकार की भूमिका इंदौर के दीनानाथ भार्गव ने निभाई थी. दीनानाथ भार्गव ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर संविधान का यह प्रथम पृष्ठ तैयार किया था. तैयार की गई इस चित्रकारी को गोल्डन स्याही से बनाया गया था. संविधान के निर्माण की जिम्मेदारी शांतिनिकेतन को दी गई थी. शांतिनिकेतन के कला गुरु नंदलाल बोस ने इसे बनाने की जिम्मेदारी दीनानाथ भार्गव को सौंपी थी.

Artist Dinanath Bhargava
कलाकार दीनानाथ भार्गव का सम्मान पत्र

प्रथम पृष्ठ तैयार करने से कई बार जू में जाकर देखा था शेरों को

दीनानाथ भार्गव की पत्नी का कहना है कि जब प्रथम पृष्ठ की चित्रकारी को तैयार किया जाना था, उससे पहले भार्गव ने शेर की बनावट को समझने के लिए कई बार कोलकाता जू जाकर शेर को देखा था. जिससे पेंटिंग के दौरान किसी भी तरह की कमी ना रहे. दीनानाथ भार्गव ने जब पहली पेंटिंग को तैयार किया था और उसे दिल्ली भेजा था. लेकिन मुख्य पृष्ठ की कलाकृति पर ब्रश गिर जाने के कारण उसे दोबारा बनाने के निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद दीनानाथ भार्गव ने एक बार फिर प्रथम पृष्ठ को तैयार किया था.

ये भी पढ़ें- ग्वालियर की सेंट्रल लाइब्रेरी में मौजूद है संविधान की मूल प्रति, इन हस्तियों के हैं हस्ताक्षर

पृष्ठ की कलाकृति आज भी है परिवार के पास

दीनानाथ भार्गव ने प्रथम पृष्ठ के लिए जो कलाकृति तैयार की थी, उसका पहला मॉडल आज भी परिवार के पास है. उनकी पत्नी और परिवार ने इसे सहेज कर रखा है. बताया जाता है कि दिनानाथ भार्गव ने प्रथम पृष्ठ के साथ-साथ संविधान के करीब 40 पृष्ठों की चित्रकारी भी की है.

indian Constitution
संविधान के प्रथम पृष्ठ का अशोक स्तंभ

इंदिरा गांधी के कपड़ों को भी किया है डिजाइन

दीनानाथ भार्गव की पत्नी बताती हैं कि कुछ सालों पहले ही दीनानाथ भार्गव का निधन हुआ है, उन्होंने संविधान निर्माण के दौरान अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने बताया कि वे एक कुशल कलाकार थे. चित्रकारी और कलाकृति में माहिर दीनानाथ भार्गव उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की साड़ियां भी डिजाइन करते थे. इंदिरा गांधी उनकी कला और डिजाइन के चलते उनसे काफी प्रभावित थीं.

पढ़ें- संविधान दिवस पर आंबेडकर समर्थकों ने निकाली बाइक रैली, किया नागरिकों को जागरूक

बेटे और बहू का कहना उनके योगदान को जाने देश

दीनानाथ भार्गव की पत्नी प्रभाव भार्गव अपने बेटे और बहू के साथ इंदौर में रहती हैं. बेटे सौमित्र और बहू सापेक्षी का कहना है कि बहुत कम लोग ही दीनानाथ भार्गव को जानते हैं. लोग नहीं जानते कि दीनानाथ भार्गव ने संविधान निर्माण में अहम योगदान दिया था. आज जरूरत है कि उनके बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचे. शासन से वे लोग कई बार कला केंद्र या किसी मुख्य सड़क को दीनानाथ भार्गव का नाम देने की मांग कर चुके हैं ताकि समाज में उनका नाम बना रहे.

Artist Dinanath Bhargava
कलाकार दीनानाथ भार्गव

संविधान निर्माता के रूप में जाने जाने वाले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भी इंदौर के पास महू में जन्मे हैं. वही इंदौर के नाम ये एक और बड़ी उपलब्धि है कि इंदौर की एक ऐसी शख्सियत भी है जिसका संविधान निर्माण में अहम योगदान रहा है.

Last Updated : Nov 26, 2021, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.