ETV Bharat / state

कंप्यूटर बाबा पर हुई कार्रवाई का विरोध, प्रदेशभर में कांग्रेस करेगी आंदोलन - Encroachment case against Computer Baba

कंप्यूटर बाबा की गिरफ्तारी और उसके बाद उनके आश्रम में हुई कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस ने मोर्चा संभाल लिया है. राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, मीडिया प्रभारी जीतू पटवारी के बाद कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कंप्यूटर बाबा पर हुई कार्रवाई की निंदा की है.

Encroachment case against Computer Baba
कंप्यूटर बाबा और संजय शुक्ला
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 4:30 PM IST

Updated : Nov 8, 2020, 8:55 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार लगातार कब्जा और अतिक्रमण को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के बाद अब कंप्यूटर बाबा के इंदौर स्थित आश्रम को तोड़ा गया है. इसे लेकर कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस के महासचिव एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर पूरे मामले में बीजेपी को आड़े हाथों लिया. वहीं कांग्रेस के कद्दावर नेता और क्षेत्र क्रमांक एक के विधायक संजय शुक्ला ने भी बीजेपी की सरकार व सीएम शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लिया.

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला

आंदोलन करेगी कांग्रेस

विधायक संजय शुक्ला ने कहा, बीजेपी सरकार लगातार ऐसे लोगों को निशाना बना रही है, जो बीजेपी के विरोध में काम कर रहे हैं और इसी का नतीजा है कि कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर कार्रवाई हुई और अब कंप्यूटर बाबा के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. संजय शुक्ला ने कहा कि अब कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ सभी विधानसभा क्षेत्रों में आंदोलन करेगी.

ये भी पढ़ें- कंप्यूटर बाबा के आश्रम पर चला प्रशासन का बुलडोजर, दिग्विजय सिंह ने की निंदा

संजय शुक्ला ने कहा, आने वाले दिनों में भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रही तो कांग्रेस विधायक खुलकर बीजेपी का विरोध करेंगे. एक तरफ तो बीजेपी साधु-संतों के सम्मान की बात करती है और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण करवा रही है. वहीं दूसरी ओर कंप्यूटर बाबा के आश्रम पर बुल्डोजर चला दिया गया. उन्हें बिना किसी कारण के जेल भेज दिया गया. कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि वे कंप्यूटर बाबा से मिलने जेल जाएंगे और उन्हें छुड़ाने का प्रयास करेंगे.

क्या है मामला

कंप्यूटर बाबा के गोमटगिरी स्थित आश्रम पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जिला प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिलकर की है. बाबा पर 46 एकड़ गौशाला की जमीन पर कब्जे का आरोप है. कार्रवाई का विरोध करने पर पुलिस ने कंप्यूटर बाबा और उनके समर्थकों सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर इंदौर के सेंट्रल जेल भेज दिया है.

कब हुई कार्रवाई

जिस समय जिला प्रशासन कार्रवाई करने के लिए पहुंचा था, उस समय कंप्यूटर बाबा अपने शिष्यों के साथ आश्रम पर ही मौजूद थे. कार्रवाई के दौरान किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो, इसलिए पुलिस प्रशासन ने कंप्यूटर बाबा सहित उनके अन्य शिष्यों को गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल भेज दिया था. फिलहाल पुलिस अधिकारी पूरे मामले में कंप्यूटर बाबा की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहे हैं.

Computer Baba Encroachment Removed
कंप्यूटर बाबा की गिरफ्तारी

दो माह पहले दिया था नोटिस

अधिकारियों ने बताया कि दो माह पहले ही कंप्यूटर बाबा को इंदौर नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण के संबंध में एक नोटिस जारी किया था. उसी नोटिस पर आज इंदौर नगर निगम और जिला प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कंप्यूटर बाबा के आश्रम गोमटगिरी पर बने अवैध अतिक्रमण को नेस्तनाबूद कर दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और निगम के अधिकारी भी मौजूद थे. जेसीबी मशीनों के माध्यम से जितना भी अवैध अतिक्रमण था उसे तोड़ दिया गया.

क्या बाबा की लोकतंत्र बचाओ यात्रा है वजह ?

कंप्यूटर बाबा बीजेपी के खिलाफ लंबे समय से मोर्चा खोलते रहे हैं , हाल ही में उन्होंने सिंधिया समर्थक विधायकों वाली सीटों पर उन प्रत्याशियों के खिलाफ प्रचार किया था जो विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे, बाबा ने उन सीटों पर लोकतंत्र बचाओ यात्रा के नाम से अभियान चलाकर इनके खिलाफ प्रचार किया था.

इंदौर। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार लगातार कब्जा और अतिक्रमण को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के बाद अब कंप्यूटर बाबा के इंदौर स्थित आश्रम को तोड़ा गया है. इसे लेकर कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस के महासचिव एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर पूरे मामले में बीजेपी को आड़े हाथों लिया. वहीं कांग्रेस के कद्दावर नेता और क्षेत्र क्रमांक एक के विधायक संजय शुक्ला ने भी बीजेपी की सरकार व सीएम शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लिया.

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला

आंदोलन करेगी कांग्रेस

विधायक संजय शुक्ला ने कहा, बीजेपी सरकार लगातार ऐसे लोगों को निशाना बना रही है, जो बीजेपी के विरोध में काम कर रहे हैं और इसी का नतीजा है कि कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर कार्रवाई हुई और अब कंप्यूटर बाबा के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. संजय शुक्ला ने कहा कि अब कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ सभी विधानसभा क्षेत्रों में आंदोलन करेगी.

ये भी पढ़ें- कंप्यूटर बाबा के आश्रम पर चला प्रशासन का बुलडोजर, दिग्विजय सिंह ने की निंदा

संजय शुक्ला ने कहा, आने वाले दिनों में भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रही तो कांग्रेस विधायक खुलकर बीजेपी का विरोध करेंगे. एक तरफ तो बीजेपी साधु-संतों के सम्मान की बात करती है और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण करवा रही है. वहीं दूसरी ओर कंप्यूटर बाबा के आश्रम पर बुल्डोजर चला दिया गया. उन्हें बिना किसी कारण के जेल भेज दिया गया. कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि वे कंप्यूटर बाबा से मिलने जेल जाएंगे और उन्हें छुड़ाने का प्रयास करेंगे.

क्या है मामला

कंप्यूटर बाबा के गोमटगिरी स्थित आश्रम पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जिला प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिलकर की है. बाबा पर 46 एकड़ गौशाला की जमीन पर कब्जे का आरोप है. कार्रवाई का विरोध करने पर पुलिस ने कंप्यूटर बाबा और उनके समर्थकों सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर इंदौर के सेंट्रल जेल भेज दिया है.

कब हुई कार्रवाई

जिस समय जिला प्रशासन कार्रवाई करने के लिए पहुंचा था, उस समय कंप्यूटर बाबा अपने शिष्यों के साथ आश्रम पर ही मौजूद थे. कार्रवाई के दौरान किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो, इसलिए पुलिस प्रशासन ने कंप्यूटर बाबा सहित उनके अन्य शिष्यों को गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल भेज दिया था. फिलहाल पुलिस अधिकारी पूरे मामले में कंप्यूटर बाबा की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहे हैं.

Computer Baba Encroachment Removed
कंप्यूटर बाबा की गिरफ्तारी

दो माह पहले दिया था नोटिस

अधिकारियों ने बताया कि दो माह पहले ही कंप्यूटर बाबा को इंदौर नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण के संबंध में एक नोटिस जारी किया था. उसी नोटिस पर आज इंदौर नगर निगम और जिला प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कंप्यूटर बाबा के आश्रम गोमटगिरी पर बने अवैध अतिक्रमण को नेस्तनाबूद कर दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और निगम के अधिकारी भी मौजूद थे. जेसीबी मशीनों के माध्यम से जितना भी अवैध अतिक्रमण था उसे तोड़ दिया गया.

क्या बाबा की लोकतंत्र बचाओ यात्रा है वजह ?

कंप्यूटर बाबा बीजेपी के खिलाफ लंबे समय से मोर्चा खोलते रहे हैं , हाल ही में उन्होंने सिंधिया समर्थक विधायकों वाली सीटों पर उन प्रत्याशियों के खिलाफ प्रचार किया था जो विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे, बाबा ने उन सीटों पर लोकतंत्र बचाओ यात्रा के नाम से अभियान चलाकर इनके खिलाफ प्रचार किया था.

Last Updated : Nov 8, 2020, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.