इंदौर। कोरोना संकट के बीच प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही मुख्य राजनीतिक दलों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. कांग्रेस ने एलान किया है कि, उपचुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनने पर उच्च शिक्षा के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा.
कांग्रेस का दावा है कि, उप चुनाव के बाद कमलनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री पद पर आसीन होंगे और उनके द्वारा प्रदेश के स्कूली और उच्च शिक्षा के छात्रों को बिना परीक्षा के ही प्रमोट कर दिया जाएगा. इसके पीछे कांग्रेस का तर्क है कि, कोरोना संक्रमण के कारण विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने का अनुकूल समय नहीं मिल पाया है और ना ही तैयारियों को लेकर लगने वाली विशेष क्लासेस और कोचिंग संस्थान इस दौरान संचालित हो पाए हैं. जिसके कारण बिना तैयारी इन विद्यार्थियों से परीक्षा लेना उचित नहीं है. कांग्रेस ने शिक्षा माफिया के साथ मिलकर परीक्षा कराने का भी आरोप भाजपा सरकार पर लगाया.
गौरतलब है कि, प्रदेश में करीब 19 लाख 12वीं कक्षा के और 11 लाख से अधिक महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को परीक्षा देना थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते वो परीक्षा नहीं दे पाए, जिसके कारण पूरा साल उनका अधर में अटका हुआ है.