इंदौर। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में गिरावट के बावजूद देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने से आम आदमी पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है. जिसको लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है. शहर में जिला कांग्रेस कमेटी ने पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि को वापस लेने की मांग को लेकर रैली निकाली और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को कम करने की मांग को लेकर इंदौर जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार को निर्देशित करने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सदाशिव यादव ने कहा प्रशासन द्वारा महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन को दबाया जा रहा है. हमने बैलगाड़ी यात्रा की परमिशन मांगी थी और कहा था सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा, लेकिन प्रशासन ने हमें परमिशन नहीं दी.
वहीं पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार ने कहा कि ऐसा शायद यह पहली बार देखने को मिल रहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल का भाव लगातार गिर रहा है और देश में प्रदेश में लगातार हर दिन डीजल और पेट्रोल के भाव बढ़ रहे हैं. जिसका असर ट्रांसपोर्ट से लेकर किसान तक और हम सब पर पड़ेगा.