इंदौर। शहर के रीगल चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वीर सावरकर को गद्दार बताते हुए उन्हें भारत रत्न देने की मांग का विरोध किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वीर सावरकर को गद्दार बताने वाले पोस्टर भी लगाए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नगर निगम कर्मचारियों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई. बाद में कर्मचारियों ने पोस्टर को अवैध बताते हुए उसे जब्त कर लिया.
वहीं पोस्टर हटाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम कर्मचारियों पर बीजेपी की मानसिकता का आरोप लगाया है. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि वीर सावरकर, वीर नहीं थे. उन्होंने अंग्रेजों को पत्र लिखकर माफी मांगी थी, इसलिए उन्हें भारत रत्न देने का सवाल ही नहीं उठता. उन्हें भारत रत्न देकर भाजपा क्रांतिकारियों का अपमान करेगी.
दरअसल महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में वीर सावरकर को भारत रत्न देने की बात कही है. जिसके कारण ही वीर सावरकर को लेकर देश भर में चर्चा तेज हो गई है और महाराष्ट्र चुनाव में यह बहस का बड़ा मुद्दा बन गया है.