इंदौर। जिले में कांग्रेस ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशों के बाद पेट्रोल और डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी भी शामिल हुए. पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने रैली निकालकर अपना विरोध जताया है. हालांकि प्रदर्शन के लिए मिली अनुमति की कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर धज्जियां उड़ाई.
इंदौर में शहर कांग्रेस के नेतृत्व में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी और शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल शामिल हुए. प्रदर्शन के लिए इंदौर के मधुमिलन चौराहे से कमिश्नर ऑफिस तक साइकिल रैली निकाली गई.
साइकिल रैली निकालने के लिए प्रशासन से अनुमति भी ली गई थी, हालांकि प्रशासन ने सिर्फ 10 कांग्रेस पदाधिकारियों को ही साइकिल रैली की अनुमति दी थी. वहीं साइकिल रैली का रूट भी तय किया गया था, लेकिन रैली शुरू होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने रूट में भी बदलाव कर लिया और संख्या अधिक हो गई. प्रदर्शन में रैली के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर पेट्रोल और डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ ज्ञापन सौंपा.
पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर कमलनाथ ने ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध करने की बात कही थी. जिसके बाद कांग्रेस ने प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन रखा था.