इंदौर। हर मतदाता के खाते में 15 लाख रुपए देने के वादे पर कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मिमिक्री कर निशाना साधा. वहीं इस दौरान वहां मौजूद कांग्रेस सचिव राकेश सिंह यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरा कार्यकाल गुजर जाने के बाद भी किसी के खाते में पैसे नहीं आए.
राकेश सिंह यादव ने कहा कि लोगों के खाते में 15 लाख नहीं आना ही मोदी सरकार का चरित्र और सच्चाई उजागर करता है. उन्होंने कहा कि अपने जन्मदिन के मौके पर सोचा कि शायद खाते में 15 लाख आ गए हों, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कांग्रेस सचिव ने मोदी और शाह की मिमिक्री कर विरोध जताया.
मिमिक्री में एक युवक मोदी तो दूसरा अमित शाह बना हुआ था. राकेश सिंह यादव ने कहा कि इस कार्यकाल में उनके पांच जन्मदिन निकल गए, लेकिन मोदीजी का वादा पूरा नहीं हुआ. गौरतलब है कि कांग्रेस सचिव ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर मांग की थी कि वे अपना जन्मदिन तभी मनाएंगे, जब उनके खाते में 15 लाख रुपए आएंगे. हालांकि इस चिट्ठी का अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है.