इंदौर। कंप्यूटर बाबा से जेल में मुलाकात करने के लिए पूर्व मंत्री सहित कई विधायक व कांग्रेस नेता पहुंचे. एक घंटे तक कांग्रेस नेताओं ने जेल में बंद कंप्यूटर बाबा से मुलाकात की और इस दौरान कई तरह की जानकारी ली. मुलाकात के दौरान कंप्यूटर बाबा ने कांग्रेस नेताओं को कई अहम जानकारी दी. वहीं मुलाकात कर जेल के बाहर आए कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी को जमकर आड़े हाथों लेकर बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाए.
कांग्रेस से कई नेताओं ने की बाबा से मुलाकात
रविवार अलसुबह जिला प्रशासन द्वारा कंप्यूटर बाबा के गोमटगिरी आश्रम पर अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई को प्रशासन ने अंजाम दिया था. वहीं कंप्यूटर बाबा को कार्रवाई के दौरान पुलिस ने हिरासत में लेकर इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद कर दिया, जहां जेल में बंद कंप्यूटर बाबा से मुलाकात करने के लिए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भी सोमवार को आने वाले थे, लेकिन ऐन वक्त पर उनका कार्यक्रम बदल गया.
एक घंटे तक हुई मुलाकात
इस दौरान सोमवार को बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता बाबा से मुलाकात करने के लिए इंदौर की सेंट्रल जेल में पहुंचे और वह जेल में बंद कंप्यूटर बाबा से मुलाकात की. पूर्व मंत्री एवं विधायक जीतू पटवारी, विधायक संजय शुक्ला, विधायक विशाल पटेल, कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव, सांवेर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू सहित अन्य कांग्रेसी नेता पहुंचे और जेल में बंद कंप्यूटर बाबा से तकरीबन एक घण्टे तक मुलाकात की. मुलाकात के दौरान कंप्यूटर बाबा ने कांग्रेस नेताओं को कई अहम जानकारियां भी दी है. हालांकि कहा जा रहा है कि इस दौरान कंप्यूटर बाबा के आंसू भी छलक पड़े.
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कार्रवाई को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
वहीं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भी प्रदेश की बीजेपी सरकार पर एक बड़ा हमला करते हुए कहा कि 'बाबा कार्रवाई से काफी आहत हैं उन्होंने बीजेपी पर प्रश्नचिन्ह खड़े करते हुए कहा कि 'साधु-संतों पर कार्रवाई करना बीजेपी की मानसिकता को दर्शाता है, वहीं आश्रम से मिली बंदूक के लाइसेंस होना भी ये बताता है कि आश्रम करीब 15 साल पहले से बना हुआ है. आश्रम को बनाने के लिए विधायक निधि, जनप्रतिनिधि पंचायत निधि सहित अन्य जन सहयोग लेकर निर्मित किया गया था.' साथ ही पूर्व मंत्री ने आश्रम को तोड़े जाने को दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया है.
ये भी पढ़े-इंदौर : सरकारी जमीन पर बना कंप्यूटर बाबा का अवैध निर्माण ढहाया गया
वहीं जेल में बंद कंप्यूटर बाबा से जहां कांग्रेस के सभी विधायक व नेताओं ने मुलाकात की वहीं उन्हें आश्वासन भी दिया है कि कंप्यूटर बाबा पर जिस तरह से बीजेपी सरकार ने हमला किया है उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. गौरतलब है कि उपचुनाव में बीजेपी के खिलाफ अभियान चलाने वाले कंप्यूटर बाबा के गोम्टगिरी स्थित आश्रम पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है. कार्रवाई का विरोध करने पर पुलिस ने कंप्यूटर बाबा सहित उनके समर्थकों को इंदौर की सेंट्रल जेल भेज दिया है.
कंप्यूटर बाबा ने 28 सीटों पर निकाली थी लोकतंत्र बचाओ यात्रा
कंप्यूटर बाबा ने मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले एक यात्रा की शुरुआत की थी. जिसका उद्देश्य 28 विधानसभा सीटों पर पहुंचकर बीजेपी के खिलाफ प्रचार करना था. इससे पहले भी कंप्यूटर बाबा कांग्रेस का समर्थन करते हुए बीजेपी के खिलाफ कई बार बयानबाजी कर चुके हैं, माना जा रहा है कि इस कार्रवाई के पीछे यही सबसे बड़ी वजह है.
2 महीने पहले दिया था नोटिस
अधिकारियों ने बताया कि 2 महीने पहले ही कंप्यूटर बाबा को इंदौर नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण के संबंध में एक नोटिस जारी किया था. उसी नोटिस पर इंदौर नगर निगम और जिला प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कंप्यूटर बाबा के आश्रम गोमटगिरी पर बने अवैध अतिक्रमण को नेस्तनाबूद कर दिया. जेसीबी मशीनों के माध्यम से जितना भी अवैध अतिक्रमण था उसे तोड़ दिया गया. वहीं जिस समय जिला प्रशासन कार्रवाई करने के लिए पहुंचा था, उस समय कंप्यूटर बाबा अपने शिष्यों के साथ आश्रम पर ही मौजूद थे. कार्रवाई के दौरान किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो, इसलिए पुलिस प्रशासन ने कंप्यूटर बाबा सहित उनके अन्य शिष्यों को गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल भेज दिया था.
आश्रम से सामान के साथ बंदूक जब्त
कम्प्यूटर बाबा ने यहां 2 एकड़ शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करके आश्रम, शेड और पक्के निर्माण कर लिए थे. यहां एयर कंडीशन कमरे, सोफे और आधुनिक सुख-सुविधा का सामान जुटा रखा था. वहीं कार्रवाई के दौरान कंप्यूटर बाबा के आश्रम से सामान के साथ एक बंदूक भी पुलिस ने जब्त की थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच की बात कह रही है.