इंदौर। राष्ट्रपति चुनाव के घमासान के बीच आदिवासी विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप राज्य सरकार पर लग रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने सत्ताधारी दल पर 25 विधायकों को खरीदने के प्रयास के आरोप लगाए हैं. सज्जन वर्मा का कहना है कि भाजपा रबर स्टैंप राष्ट्रपति बनाने के लिए विधायकों को खरीदने जैसे हथकंडे अपना रही है.
मध्य प्रदेश के आदिवासियों की उपेक्षा : बता दें कि भाजपा ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित करके आदिवासी कार्ड खेला है. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा हैं. दोनों पक्षों के बीच अधिक से अधिक मतदान को लेकर प्रयास जारी हैं. इस बीच मध्यप्रदेश में विधायकों को खरीदने के आरोप लगने लगे हैं. कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा मध्यप्रदेश में सर्वाधिक आदिवासी होने के बावजूद भाजपा और मोदी ने मध्य प्रदेश के आदिवासियों की उपेक्षा की है.
भाजपा की भूमिका पर उठाए सवाल : सज्जन वर्मा ने कहा कि यदि आदिवासियों के हितों पर सभी का समर्थन चाहिए था तो मध्य प्रदेश से किसी आदिवासी को उम्मीदवार बनाया जा सकता था, लेकिन भाजपा ने ऐसा नहीं किया. उन्होंने कहा भाजपा को रबर स्टैंप राष्ट्रपति चाहिए. जैसा कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी को बनाया था. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा जिस तरह से राष्ट्रपति कोविंद ने राष्ट्र के हित में कोई काम नहीं कर किया. वैसे ही द्रौपदी मुर्मू साबित होंगी, जबकि यशवंत सिन्हा को विभिन्न मंत्रालयों में काम का अनुभव है. वे अनुभवी अर्थशास्त्री भी हैं. लेकिन भाजपा को योग्य उम्मीदवार नहीं रबर स्टैंप राष्ट्रपति चाहिए. (Congress leader Sajjan Verma statement) (BJP want Rubber stamps President)