इंदौर। उपचुनाव की तैयारियों में जुटे सांवेर से संभावित कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें इंदौर के मुंबई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. उनके परिवार वालों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.
सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट के खिलाफ चुनावी मोर्चा संभालने को तैयार प्रेमचंद गुड्डू सांवेर में ही जनसंपर्क के दौरान कोरोना संक्रमित हुए हैं. हाल ही में स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि प्रेमचंद गुड्डू कुछ दिनों पहले सांवेर विधानसभा क्षेत्र के चंद्रावतीगंज में किसी मतदाता के घर हुई मौत के बाद दिवंगत को श्रद्धाजंलि देने पहुंचे थे, इस दौरान वे खुद भी संक्रमित हो गए थे.
जानकारी के अनुसार चंद्रवतीगंज से लौटने के बाद ही उनकी तबीयत खराब हुई थी. जिसके बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें इंदौर के मुंबई हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है. प्रेमचंद गुड्डू के बेटे अजीत बोरासी ने गुड्डू की तबीयत सामान्य बताई है. इंदौर में रविवार को 120 नए मरीजों के मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 4155 हो चुकी है. शहर के अनलॉक होने के बाद कई क्षेत्रों में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. संक्रमण की स्थित ये है कि एक जून तक संक्रमित क्षेत्रों की संख्या 529 थी, जो बढ़कर 875 हो चुकी है. वहीं मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. शहर में अब तक 295 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.