इंदौर। पुलिस लगातार कोविड संक्रमित मरीजों को लगने वाले स्वास्थ संबंधी उपकरणों की कालाबाजारी कर आरोपियों की धरपकड़ कर रही है. राजेन्द्र नगर थाना पुलिस ने इसी मामले में एक राजनीतिक दल के नेता यतींद्र वर्मा को गिरफ्तार किया है, जो ऑक्सी फ्लो मीटर की कालाबाजारी कर रहा था और खुद थाना प्रभारी ने अपने परिजनों की बीमारी के लिए संबंधित नेता को फोन कर उपकरण की जरुरत बताई. जिसके बाद आरोपी ने हजारों रुपए में ऑक्सी फ्लो मीटर उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया. इसके बाद थाना प्रभारी ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.
7000 हजार में बेचने की तैयारी कर रहा था आरोपी
कांग्रेस, बीजेपी सरकार को कालाबाजारी के मामले में लगातार घेरने का प्रयास कर रही है. राजेन्द्र नगर पुलिस ने आरोपी नेता को ऑक्सी फ्लो मिटर की कालाबाजारी करने के मामले में गिरफ्तार किया है.आरोपी यतींद्र वर्मा ऑक्सी फ्लो मीटर को 7000 हजार में बेचने की योजना बना रहा था, लेकिन योजनाबद्ध तरीके से इस पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
ऐसे जाल में फंसा आरोपी
राजेंद्र नगर थाना प्रभारी को लगातार सूचना मिल रही थी कि यतींद्र वर्मा मरीजों को लगने वाले स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों की कालाबाजारी से जुड़ा हुआ है. सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने आरोपी को फोन लगाया और उन्होंने फोन पर अपने एक परिचित के बीमार होने का हवाला दिया, साथ ही ऑक्सी फ्लो मीटर की मांग बताई. जिस पर आरोपी ने सबसे पहले नंबर कहां से मिला, इसके बारे में जानकारी दी. आरोपी फोन पर ही महिला थाना प्रभारी से ऑक्सी फ्लो मीटर को लेकर चर्चा करने लगा और फिर जरूरत को देखते हुए ऑक्सी फ्लो मीटर की कीमत सात हजार बताई. इसके बाद डिलीवरी देने का समय फोन पर तय हुआ. इसके बाद जैसे ही डिलीवरी देने आरोपी यतींद्र वर्मा आया. पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया . फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस काफी बारीकी से पूछताछ में जुटी हुई है.
आरोपी पार्षद चुनाव की कर रहा था तैयारी
आरोपी के बारे में बताया जा रहा है कि आरोपी यतींद्र वर्मा वार्ड क्रमांक 28 से पार्षद लड़ने की तैयारी कर रहा था और क्षेत्र में लगातार सक्रिय भी है. सोशल मीडिया पर उसके कई वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ फोटो भी है.