इंदौर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का फर्जी ट्वीट वायरल करने के मामले में कांग्रेस नेताओं ने शिकायत दर्ज करवाई है, साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है
कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के नेता सत्ता से जाने के बाद बौखला गए है. उन्होंने बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को बदनाम करने के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं.
जिस प्रकार से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर एक टवीट डाला गया है वह बेहद आपत्तिजनक है. इस पोस्ट को लेकर कांग्रेस पार्टी ने साइबर क्राइम और पुलिस में शिकायत की है.