इंदौर। इन दिनों स्मार्ट पार्क का श्रेय लेने की होड़ मची हुई है. प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के शेखर नगर में बने स्मार्ट पार्क का उद्घाटन अचानक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कर दिया. अब इसे बीजेपी पार्षद ने अनौपचारिक उद्घाटन कहा है.
कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी विधायक और पार्षद की आपसी लड़ाई के चलते पार्क का उद्घाटन नहीं हो पा रहा था. उन्होंने कहा कि जनता की मांग पर इसका उद्घाटन किया गया है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि पार्क का नाम स्वर्गीय इंदिरा गांधी और स्वर्गीय राजीव गांधी के नाम पर रखा जाए.
इधर बीजेपी पार्षद रत्नेश बागड़ी ने कहा कि पार्क का उद्घाटन आठ महीनों से लंबित है. उन्होंने कहा कि मंत्री जी के इंदौर दौरे के दौरान पार्क का उद्घाटन किया जाएगा. वहीं बीजेपी पार्षद ने इसे अनौपचारिक उद्घाटन कहा है. उन्होंने कहा कि इस उद्घाटन में शहर की जनता ही नदारद रही.