ETV Bharat / state

कंकाल रखकर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, सिंधिया से पूछा- कब उतरोगे सड़क पर - targeted Jyotiraditya Scindia in indore

इंदौर जिले में बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या और शवों के साथ किए जा रहे अमानवीय व्यवहार के खिलाफ कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर कंकाल रखकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा. पढ़िए पूरी खबर..

Congress protests by placing skeletons
कांग्रेस ने कंकाल रखकर किया विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 3:46 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 7:39 PM IST

इंदौर। जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या और शवों के साथ किए जा रहे अमानवीय व्यवहार के खिलाफ कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा.

कंकाल रखकर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन

कांग्रेस पदाधिकारियों का कहना है कि शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत संख्या 500 के पार हो रही है और अस्पतालों की हालत यह है कि वहां पर पुरानी लाशों के कंकाल बन रहे हैं या फिर किसी मृत व्यक्ति की लाश को चूहे खा रहे हैं.

कांग्रेस पदाधिकारियों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से पूछा है कि उन्होंने कांग्रेस सरकार को गिराते समय कहा था कि जब जरूरत पड़ेगी मैं जनता के लिए सड़कों पर आऊंगा तो वे अब सड़कों पर कब आ रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतीकात्मक रूप से सड़कों पर कंकाल रखकर शिवराज सिंह से कहा कि अस्पतालों और श्मशान घाटों में जगह नहीं है और बीजेपी नेताओं को उपचुनाव की चिंता है.

कांग्रेस में रहते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह कहा था कि यदि जनता की मांग पूरी नहीं होती है तो वे सड़क पर उतरेंगे. सिंधिया के इसी बयान को लेकर कांग्रेस हर बार ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधती है.

26 सितंबर को ज्योतिरादित्य और शिवराज सिंह सांवेर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं. कांग्रेस का आरोप है कि इस कार्यक्रम में सात से आठ करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं, जबकि उसका उपयोग आम जनता के इलाज में होना चाहिए था.

इंदौर। जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या और शवों के साथ किए जा रहे अमानवीय व्यवहार के खिलाफ कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा.

कंकाल रखकर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन

कांग्रेस पदाधिकारियों का कहना है कि शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत संख्या 500 के पार हो रही है और अस्पतालों की हालत यह है कि वहां पर पुरानी लाशों के कंकाल बन रहे हैं या फिर किसी मृत व्यक्ति की लाश को चूहे खा रहे हैं.

कांग्रेस पदाधिकारियों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से पूछा है कि उन्होंने कांग्रेस सरकार को गिराते समय कहा था कि जब जरूरत पड़ेगी मैं जनता के लिए सड़कों पर आऊंगा तो वे अब सड़कों पर कब आ रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतीकात्मक रूप से सड़कों पर कंकाल रखकर शिवराज सिंह से कहा कि अस्पतालों और श्मशान घाटों में जगह नहीं है और बीजेपी नेताओं को उपचुनाव की चिंता है.

कांग्रेस में रहते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह कहा था कि यदि जनता की मांग पूरी नहीं होती है तो वे सड़क पर उतरेंगे. सिंधिया के इसी बयान को लेकर कांग्रेस हर बार ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधती है.

26 सितंबर को ज्योतिरादित्य और शिवराज सिंह सांवेर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं. कांग्रेस का आरोप है कि इस कार्यक्रम में सात से आठ करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं, जबकि उसका उपयोग आम जनता के इलाज में होना चाहिए था.

Last Updated : Sep 25, 2020, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.