इंदौर। राज्य शासन के द्वारा प्रवेश प्रक्रिया को लेकर प्रदेश भर की यूनिवर्सिटी ने गाइडलाइन जारी कर दी गई है. इस बीच इंदौर की देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. यूनिवर्सिटी में नॉन प्रोफेशनल कोर्स में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं प्रोफेशनल कोर्स के लिए जल्द ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की बात कही जा रही है. लेकिन मौजूदा समय में विश्वविद्यालय द्वारा सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए जारी करने वाले ईडब्ल्यूएस आरक्षण को लेकर यूनिवर्सिटी में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
ईडब्ल्यूएस आरक्षण नहीं दिए जाने की सूचना मिलने पर आज कांग्रेस पदाधिकारी कुलपति रेणु जैन से मिलने पहुंचे और छात्रों को राज्य शासन और केंद्र शासन द्वारा दिए जाने वाले आरक्षण को उपलब्ध कराने की बात कही है. वहीं मामले में कुलपति रेनू जैन का कहना था कि राज्य शासन के आदेश के अनुसार ही आरक्षण की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में 26% आरक्षण छात्रों को दिया गया था, वहीं इस साल कोरोना वायरस के चलते प्रवेश प्रक्रिया में आरक्षण की स्थिति असमंजस वाली बनी हुई है. वहीं कुलपति के अनुसार वर्तमान में विश्व विद्यालय की सीटों पर शासन के निर्देशानुसार आरक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है.