इंदौर। नगर निगम के अंतिम परिषद सम्मेलन में CAA और NRC को लेकर भाजपा और कांग्रेस पार्षद आमने-सामने हो गए. परिषद सम्मेलन की शुरुआत में ही दो कांग्रेस पार्षद NPR के विरोध का बैच लगाकर परिषद सम्मेलन में पहुंचे. जिसके बाद शाहीन बाग में मृत हुए बच्चों को श्रद्धांजलि देने पर सभापति ने आपत्ति जताई. इसके बाद नगर निगम परिषद सम्मेलन में हंगामा हो गया.
कांग्रेस के दो पार्षद CAA और NRC के विरोध में बैच लगाकर परिषद सम्मेलन में पहुंचे थे, जिस पर भाजपा पार्षदों ने विरोध दर्ज कराया, इस मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस पार्षद बहस कर ही रहे थे, तभी नेता प्रतिपक्ष ने शाहीन बाग में मृत हुए बच्चों को भी श्रद्धांजलि दी. जिस पर सभापति ने आपत्ति ली. इसके बाद कांग्रेस पार्षदों ने हंगामा करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया.
ये नगर निगम का अंतिम परिषद सम्मेलन है. जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया जाना है, लेकिन इसके बावजूद भाजपा और कांग्रेस पार्षद CAA और NPR पर ही बहस करते रहे.