ETV Bharat / state

इंदौर: सांवेर से कांग्रेस प्रत्याशी ने उपचुनाव की निष्पक्षता पर उठाए सवाल, ऑब्जर्वर नियुक्त करने की मांग

इंदौर की सांवेर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने प्रशासन के व्यवहार को लेकर उपचुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं. जिस पर संभाग आयुक्त ने निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करवाने की बात कही है.

Congress candidate Premchand Guddu
कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 1:33 AM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तारीख की घोषणा अभी हुई नहीं है कि सियासी घमासान शुरू हो गया है. इंदौर की सांवेर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है. लेकिन उपचुनाव की घोषणा से पहले ही कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने प्रशासन के रवैया को आधार बनाकर सांवेर में होने वाले उपचुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं. प्रेमचंद गुड्डू ने निष्पक्ष चुनाव की मांग करते हुए चुनाव आयोग से हाई कोर्ट जज स्तर के अधिकारी को आब्जर्वर के तौर पर नियुक्त करने की अपील करने की बात भी कही है.

दरअसल सांवेर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने आरोप लगाया है कि प्रशासन के व्यवहार ने इस सीट पर निष्पक्ष चुनाव की संभावना को कम कर दिया है. गुड्डू का कहना है कि चुनाव आयोग से मांग की जाएगी कि सांवेर सीट पर हाई कोर्ट जज स्तर के अधिकारी को आब्जर्वर के तौर पर तैनात किया जाए. वहीं गुड्डू की इस मांग पर संभाग आयुक्त पवन शर्मा का कहना है कि सभी सीटों पर प्रशासन पूरी निष्पक्षता के साथ चुनाव सम्पन्न करवाएगा, इस तरह की आशंका गलत है.

सांवेर में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के तौर पर प्रेमचंद गुड्डू को मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी से प्रदेश के कद्दावर मंत्री तुलसी सिलावट का नाम लगभग तय माना जा रहा है. यही कारण है कि प्रदेश में सबसे ज्यादा चर्चा सांवेर सीट को लेकर हो रही है.

इंदौर। मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तारीख की घोषणा अभी हुई नहीं है कि सियासी घमासान शुरू हो गया है. इंदौर की सांवेर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है. लेकिन उपचुनाव की घोषणा से पहले ही कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने प्रशासन के रवैया को आधार बनाकर सांवेर में होने वाले उपचुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं. प्रेमचंद गुड्डू ने निष्पक्ष चुनाव की मांग करते हुए चुनाव आयोग से हाई कोर्ट जज स्तर के अधिकारी को आब्जर्वर के तौर पर नियुक्त करने की अपील करने की बात भी कही है.

दरअसल सांवेर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने आरोप लगाया है कि प्रशासन के व्यवहार ने इस सीट पर निष्पक्ष चुनाव की संभावना को कम कर दिया है. गुड्डू का कहना है कि चुनाव आयोग से मांग की जाएगी कि सांवेर सीट पर हाई कोर्ट जज स्तर के अधिकारी को आब्जर्वर के तौर पर तैनात किया जाए. वहीं गुड्डू की इस मांग पर संभाग आयुक्त पवन शर्मा का कहना है कि सभी सीटों पर प्रशासन पूरी निष्पक्षता के साथ चुनाव सम्पन्न करवाएगा, इस तरह की आशंका गलत है.

सांवेर में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के तौर पर प्रेमचंद गुड्डू को मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी से प्रदेश के कद्दावर मंत्री तुलसी सिलावट का नाम लगभग तय माना जा रहा है. यही कारण है कि प्रदेश में सबसे ज्यादा चर्चा सांवेर सीट को लेकर हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.