इंदौर। सांवेर विधानसभा सीट पर मतदान से पहले ही कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने बूथ कैपचरिंग की आशंका जताई है. प्रेमचंद गुड्डू ने बीजेपी के साथ मिलकर जिला प्रशासन द्वारा बूथ कैप्चरिंग करने की बात कही है. इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस और प्रशासन की मनमानी के खिलाफ भारत निर्वाचन आयोग से इंदौर कलेक्टर को हटाने की मांग भी की है.
सांवेर में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा निजी संस्थानों में भी मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने शहर के इंडेक्स कॉलेज में मतदान केंद्र बनाए जाने का विरोध किया था. इस दौरान यहां डाक मतपत्रों के मतदान पर भी उन्होंने सवालिया निशान खड़े किए थे. इस बीच उनके द्वारा स्ट्रांग रूम का भी अवलोकन किया गया. जहां कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं पाई गई.
पढ़ें:सिंघार का सिंधिया पर बड़ा आरोप, कहा- दिया था 50 करोड़ का ऑफर
इसके अलावा प्रेमचंद गुड्डू ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र के करीब 2000 से ज्यादा दिव्यांगों और कोरोना संक्रमित मतदाताओं के अलावा 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों की जानकारी और वोटर लिस्ट मांगी थी. जो उन्हें उपलब्ध नहीं कराई जा सकी. इसके बाद से ही प्रेमचंद गुड्डू द्वारा इंदौर जिला निर्वाचन कार्यालय की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रहे हैं. शनिवार को स्थानीय रेसिडेंसी में सांवेर के केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षकों को उन्होंने इस आशय की शिकायत करते हुए इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह को तत्काल प्रभाव से निर्वाचन प्रक्रिया से हटाने की शिकायत की है. गुड्डू ने मांग की है कि अगर ऐसे बीजेपी के एजेंटों पर कार्रवाई नहीं हुई तो निष्पक्ष चुनाव का कोई मतलब नहीं रह जाता है.