इंदौर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव अब काफी तेजी से आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. प्रत्याशी लगातार अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने में भी जुटे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राऊ के कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी प्रचार के दौरान एक पान की दुकान पर पान बनाते हुए नजर आए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पान की दुकान पर बैठे जीतू पटवारी : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी लगातार विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में पिछले दिनों भाजपा के प्रत्याशी महेंद्र हार्डिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें उनका एक समर्थक लगातार उन्हें फूलों की माला पहना रहा था. वहीं अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राऊ के कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्रचार के दौरान एक पान की दुकान पर पान बनाते हुए नजर आ रहे हैं. Congress Candidate Jitu Patwari
ये खबरें भी पढ़ें... |
समर्थक को खिलाया पान : कांग्रेस प्रत्याशी पान की दुकान पर मौजूद एक समर्थक को पान बनाकर खिला रहे हैं. बता दें कि जीतू पटवारी इलाके में मजबूत पकड़ रखने वाले नेताओं में गिने जाते हैं. प्रचार के दौरान जीतू पटवारी हरेक वर्ग के मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. पान की दुकान पर जीतू पटवारी को बैठे देखकर लोग भी रुक गए. इस दौरान लोगों ने जीतू पटवारी को पान लगाते हुए देखा. लोगों का कहना है कि जीतू पटवारी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जागरूक रहते हैं. Congress Candidate Jitu Patwari