इंदौर। राष्ट्रीय डाक दिवस के मौके पर इंदौर डाक विभाग द्वारा डाक सप्ताह का आयोजन किया गया. 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलने वाले इस डाक सप्ताह में विभिन्न तरह के आयोजन किए गए. वहीं इस डाक सप्ताह का समापन जीपीओ पोस्ट कार्यालय पर किया गया. समापन कार्यक्रम के दौरान डाक विभाग के विशिष्ट ग्राहकों का सम्मान भी किया गया.
इंदौर के जीपीओ स्थित पोस्ट विभाग के कार्यालय पर आज डाक सप्ताह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शहर के समाजसेवी और डाक विभाग के विशिष्ट ग्राहकों में शुमार मोहन अग्रवाल का सम्मान किया गया. बता दें कि मोहन अग्रवाल इंदौर डाक विभाग के विशिष्ट ग्राहकों में शुमार हैं, मोहन अग्रवाल ने पिछले 16 वर्षों में विभाग से करीब 20 हजार से अधिक पोस्टकार्ड खरीद कर अपने परिचितों को चिट्ठियों के स्वरूप में भेजे हैं. पोस्ट विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में पोस्ट कार्ड का चलन लगभग बंद सा हो गया है, ऐसे में आज भी इस तरह के ग्राहक डाक विभाग की धरोहर हैं.
पढ़ेंः विश्व डाक दिवस पर डाक सप्ताह का आयोजन, ग्राहकों को दी जा रही योजनाओं की जानकारी
मोहन अग्रवाल प्रतिदिन अपनी पुत्री और बहू के परिजनों को एक पोस्टकार्ड लिखकर भेजते हैं, उनके द्वारा डाक विभाग से बड़ी संख्या में पोस्ट कार्ड खरीदे जाते हैं. उनके इसी काम को लेकर उन्हें सम्मानित किया गया. वहीं डाक विभाग से जुड़े विशिष्ट ग्राहकों का भी सम्मान किया गया. डाक सप्ताह के समापन समारोह के दौरान डाक विभाग के कई ग्राहक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.