इंदौर। ठगी के अलग-अलग कारनामे सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक कंप्यूटर सेंटर वाले ने अपात्र लोगों के ही आयुष्मान कार्ड बना दिए. इसके बारे में जब पुलिस को जानकारी लगी तो पुलिस ने कंप्यूटर सेंटर पर दबिश दी. बड़ी मात्रा में दस्तावेज जप्त किए हैं, जिनकी काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. (fraud in indore)
आयुष्मान कार्ड से राजस्व को पहुंचाया नुकसानः एक कंप्यूटर सेंटर वाले ने अपात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाकर सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचाया है. राजेन्द्र नगर पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में सीएससी सेंटर इनोवेशन कंप्यूटर सेंटर है, जिसे विशाल कानूनगो संचालित करता है. विशाल ने खुद की आईडी से 4 अपात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बना दिए. जिनके कार्ड बनाए गए हैं. उन्होंने शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंजीयन कराया, तो उनकी चोरी पकड़ में आ गई. (fake aushman card in indore)
इस मामले की जब पुलिस ने जांच की तो कार्ड फर्जी निकले. जिला आयुष्मान अधिकारी विवेक सिंह की शिकायत पर विशाल के खिलाफ का केस दर्ज हुआ. बताया जा रहा है कि प्रशासन ने उसका कंप्यूटर सेंटर सील कर दिया है. साथ ही वहां से दस्तावेज जब्त किए हैं. पुलिस इस मामले में 4 लोगों के अलावा जांच कर रही है कि और कितने लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं.