इंदौर। कंप्यूटर बाबा समेत उनके अधिवक्ता पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज होने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निशाना साधा है. कंप्यूटर बाबा ने चुनाव आयोग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारों पर काम करने का आरोप लगाया है. साथ ही कंप्यूटर बाबा का कहना है कि अगर उन पर लगा मामला हटाया नहीं गया, तो वह दिल्ली में लाखों संतों के साथ आंदोलन करेंगे.
कंप्यूटर बाबा का कहना है कि वो नियम-शर्तों के साथ अनुमति लेकर भोपाल में संतों के साथ गैर राजनीतिक काम कर रहे थे. इसके बावजूद बीजेपी की तरफ से साधारण आवेदन दिया गया और उस पर संतोषजनक जवाब देने के बाद भी उन पर और उनके वकील पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है, जो पूरी तरह से गलत है. साथ ही कंप्यूटर बाबा ने BJP और RSS पर भी गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि BJP और RSS देश को लड़ाना चाहते हैं.
साथ ही केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा. कंप्यूटर बाबा का कहना है कि शिवराज सिंह को शर्म आनी चाहिए, क्योंकि उन्हें प्रदेश की जनता ने नकार कर कान पकड़कर बाहर निकाल दिया है. उनका कहना है कि बीजेपी के DNA में झूठ है. उन्होंने कहा कि झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने का काम बीजेपी कर ही है. साथ ही अवैध उत्खनन पर कंप्यूटर बाबा का कहना है कि अभी भी नर्मदा नदी से अवैध खनन जारी है. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद वे हेलीकॉप्टर से दौरा कर नर्मदा में हो रहे अवैध खनन को रोकने का हरसंभव प्रयास करेंगे.