इंदौर। सिंडिकेट से जुड़े हुए शराब कारोबारी के विभिन्न ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की जा रही है. कॉम्पिटिशन कमिश्नर ऑफ इंडिया की टीम के द्वारा ये छापामार कार्रवाई की जा रही है. अनियमितताओं के आरोप में ये छापेमार कार्रवाई की गई है. दरअसल सेंट्रल इंटेलिजेंस की टीम को शराब दुकानों के आवंटन में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थी. इसके बाद इंदौर में ये छापेमारी की गई है.
दुकानों के आवंटन में गड़बड़ी की आशंका
पिछले दिनों से सिंडिकेट के बीच शराब दुकानों के आवंटन को लेकर एक सिंडिकेट ने शराब कारोबार से जुड़े हुए दूसरे सिंडिकेट कारोबारी पर गोली चलवा दी थी. इस पूरे मामले में लगातार जांच पड़ताल चल रही है, वहीं इंदौर शहर की शराब दुकानों को लेकर लगातार कॉम्पिटिशन बढ़ रहा है, इसको लेकर कॉम्पिटिशन कमिश्नर ऑफ इंडिया को शराब दुकान के आवंटन में अनियमितताओं की शिकायत मिल रही थी. इसी सूचना के आधार पर विभाग की एक टीम ने इंदौर शहर के विभिन्न शराब कारोबारियों के विभिन्न ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है. इस दौरान बड़ी मात्रा में दस्तावेज जब्त किए गए हैं.
करोड़ों रुपए के राजस्व की धांधली की आशंका
इंदौर में सिंडिकेट के द्वारा इंदौर शहर की कई शराब दुकानों को संचालित किया जाता है. इस दौरान कई अनियमितताएं की शिकायतें सामने आती है. आरोप है कि शराब दुकान के आवंटन के समय अलग-अलग सिंडिकेट आपस में रकम तय करके दुकानों का आवंटन ले लेते हैं. इस तरह के आरोपों के बाद कॉम्पिटिशन कमिश्नर ऑफ इंडिया भी जांच पड़ताल में जुट गया है.
एमपी में कोरोना रिटर्न्स! वुहान की राह पर इंदौर, नए वैरिएंट AY-4.2 ने बढ़ाई चिंता
बैंक गारंटी में गड़बड़ी की आशंका
इंदौर शहर की कई शराब दुकानों में बैंक गारंटी को लेकर भी गड़बड़ की आशंका जताई जा रही है, इस मामले में एक बैंक की मिलीभगत का भी आरोप लग रहा है. पहले भी इस मामले में संबंधित विभागों को कई तरह की शिकायतें हुई थी और उसी को देखते हुए सेंट्रल विजिलेंस जांच एजेंसी इस मामले में जांच के लिए पहुंची है.