इंदौर। संभाग आयुक्त आकाश त्रिपाठी राजवाड़़ा में बने बांके बिहारी और गोपाल मंदिर का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां गोपाल मंदिर में चल रहे विकास कार्य को देखकर संभाग आयुक्त ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए जुर्माना लगाने की बात कही है.
स्मार्ट सिटी हेरिटेज कंजर्वेशन प्रोजेक्ट के तहत शहर की ऐतिहासिक इमारतों को सजाया और संवारा जा रहा है. इस प्रोजेक्ट में इंदौर के मशहूर बांके बिहारी और गोपाल मंदिर भी शामिल है. जिसका निरीक्षण करने इंदौर के कमिश्नर आकाश त्रिपाठी पहुंचे. पहले कमिश्नर ने बांके बिहारी मंदिर के अंदर चल रहे निर्माण के बारे में कंस्ट्रक्शन कंपनी से जानकारी ली.
इसके बाद कमिश्नर गोपाल मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने मंदिर में चल रहे कामों को देखकर कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही कंपनी पर जुर्माना लगाने की बात भी कही क्योंकि पूरे निर्माण कार्य को खत्म करने की समय सीमा जनवरी 2020 दी गई है, लेकिन काफी धीमी गति से निर्माण कार्य किया जा रहा है.