ETV Bharat / state

प्रदेश में फिर थम सकते हैं व्यासायिक वाहन, 10 से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा - ट्रक संचालकों की हड़ताल की चेतावनी

प्रदेश में एक बार फिर से व्यासायिक वाहनों के पहिए थम सकते हैं, जहां कमर्शियल वाहनों के संचालकों ने अपनी प्रमुख मांगों को पूरा नहीं होने पर 10 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे दी है.

Commercial vehicle operators Warned for strike
कमर्शियल वाहन संचालकों ने हड़ताल की दी चेतावनी
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 4:15 PM IST

इंदौर। प्रदेश भर के सभी ट्रक और कमर्शियल वाहन संचालकों ने राज्य सरकार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का अल्टीमेटम दे दिया है. ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि अगर 10 अगस्त 2020 तक उनकी लंबित मांगों को पूरा नहीं किया गया तो प्रदेश में संचालित हो रहे सभी कामर्शियल वाहनों के पहिए थम जाएंगे. इस बैठक में विभिन्न शहरों के संचालक और एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

दरअसल, पिछले कई दिनों से संचालक मांग कर रहे हैं कि प्रदेश की सीमा पर स्थित सभी परिवहन चौकियों पर लगातार अवैध वसूली की जा रही है, जिसे रोकने के लिए सरकार कदम उठाएं. साथ ही डीजल की मूल्य वृद्धि को रोककर दाम कम किए जाएं, इसके अलावा कोरोना वायरस की वजह से तीन माह का रोड और गुड्स टेक्स माफ किए जाने सहित ड्राइवरों को भी कोरोना वॉरियर्स बनाया जाए.

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने इन सभी लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर सूचना दे दी है. ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा चेतावनी दी गई है कि अगर 10 अगस्त तक इन मांगों को नहीं माना गया, तो सभी ट्रक चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के साथ-साथ बस ऑपरेटरों भी इसमें शामिल हो गए हैं, जिनके द्वारा लगातार मांग की जा रही है कि लॉकडाउन के दौरान उनकी बसें पूरी तरह से बंद थीं, इसलिए इन तीन महीनों का टैक्स माफ किया जाए.

इंदौर। प्रदेश भर के सभी ट्रक और कमर्शियल वाहन संचालकों ने राज्य सरकार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का अल्टीमेटम दे दिया है. ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि अगर 10 अगस्त 2020 तक उनकी लंबित मांगों को पूरा नहीं किया गया तो प्रदेश में संचालित हो रहे सभी कामर्शियल वाहनों के पहिए थम जाएंगे. इस बैठक में विभिन्न शहरों के संचालक और एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

दरअसल, पिछले कई दिनों से संचालक मांग कर रहे हैं कि प्रदेश की सीमा पर स्थित सभी परिवहन चौकियों पर लगातार अवैध वसूली की जा रही है, जिसे रोकने के लिए सरकार कदम उठाएं. साथ ही डीजल की मूल्य वृद्धि को रोककर दाम कम किए जाएं, इसके अलावा कोरोना वायरस की वजह से तीन माह का रोड और गुड्स टेक्स माफ किए जाने सहित ड्राइवरों को भी कोरोना वॉरियर्स बनाया जाए.

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने इन सभी लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर सूचना दे दी है. ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा चेतावनी दी गई है कि अगर 10 अगस्त तक इन मांगों को नहीं माना गया, तो सभी ट्रक चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के साथ-साथ बस ऑपरेटरों भी इसमें शामिल हो गए हैं, जिनके द्वारा लगातार मांग की जा रही है कि लॉकडाउन के दौरान उनकी बसें पूरी तरह से बंद थीं, इसलिए इन तीन महीनों का टैक्स माफ किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.