ETV Bharat / state

कोरोना काल में रेडियो के माध्यम से होगी पढ़ाई, उच्च शिक्षा विभाग ने की तैयारी

कोरोना काल में छात्रों की पढ़ाई के नुकसान को रोकने के लिए उच्च शिक्षा विभाग रेडियो के माध्यम से पढ़ाई करवाने की तैयारी कर रहा है. जिसमें महाविद्यालय के छात्रों को रेडियो के माध्यम से पढ़ाया जाएगा.

College students will be taught by radio
कोरोना काल में रेडियो के माध्यम से होगी पढ़ाई
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 10:39 PM IST

इंदौर। कोरोना काल में शिक्षा सत्र प्रभावित हो रहा है. जिसको देखते हुए आगामी समय में छात्रों को घर बैठे ही शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराए जाने की तैयारी की जा रही है. ताकि छात्रों के नुकसान को रोका जा सके. इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न महाविद्यालय के छात्रों के लिए रेडियो के माध्यम से शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी.

उच्च शिक्षा विभाग अक्टूबर माह में रेडियो के माध्यम से पढ़ाई को लेकर तैयारी कर रहा है. छात्रों को प्रतिदिन रेडियो के माध्यम से विभिन्न विषयों की पढ़ाई कराई जाएगी. अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग इंदौर संभाग डॉक्टर सुरेश सिलावट के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आकाशवाणी के माध्यम से छात्रों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराए जाने की तैयारी की जा रही है. शैक्षणिक सामग्री तैयार करने के लिए विभिन्न प्राध्यापकों को निर्देश जारी किए गए हैं. रेडियो के माध्यम से छात्रों को घर बैठे ही शिक्षण सामग्री उपलब्ध हो सकेगी, ताकि छात्र घर बैठे अपनी पढ़ाई पूरी कर सके.

आकाशवाणी के माध्यम से पढ़ाई के लिए विशेष कार्यक्रमों का संचालन किया जाएगा. जिसमें स्नातक के लिए अलग और स्नातकोत्तर के लिए अलग से कार्यक्रमों का संचालन किया जाएगा. जल्द यह कार्यक्रम रेडियो पर सुनाई देंगे, ताकि दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले बच्चे अपनी पढ़ाई घर पर ही बैठ कर पूरी कर सके.

इंदौर। कोरोना काल में शिक्षा सत्र प्रभावित हो रहा है. जिसको देखते हुए आगामी समय में छात्रों को घर बैठे ही शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराए जाने की तैयारी की जा रही है. ताकि छात्रों के नुकसान को रोका जा सके. इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न महाविद्यालय के छात्रों के लिए रेडियो के माध्यम से शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी.

उच्च शिक्षा विभाग अक्टूबर माह में रेडियो के माध्यम से पढ़ाई को लेकर तैयारी कर रहा है. छात्रों को प्रतिदिन रेडियो के माध्यम से विभिन्न विषयों की पढ़ाई कराई जाएगी. अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग इंदौर संभाग डॉक्टर सुरेश सिलावट के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आकाशवाणी के माध्यम से छात्रों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराए जाने की तैयारी की जा रही है. शैक्षणिक सामग्री तैयार करने के लिए विभिन्न प्राध्यापकों को निर्देश जारी किए गए हैं. रेडियो के माध्यम से छात्रों को घर बैठे ही शिक्षण सामग्री उपलब्ध हो सकेगी, ताकि छात्र घर बैठे अपनी पढ़ाई पूरी कर सके.

आकाशवाणी के माध्यम से पढ़ाई के लिए विशेष कार्यक्रमों का संचालन किया जाएगा. जिसमें स्नातक के लिए अलग और स्नातकोत्तर के लिए अलग से कार्यक्रमों का संचालन किया जाएगा. जल्द यह कार्यक्रम रेडियो पर सुनाई देंगे, ताकि दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले बच्चे अपनी पढ़ाई घर पर ही बैठ कर पूरी कर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.