इंदौर। जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन कई प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में एडवेंचर खेलों का आयोजन भी किया जा रहा है. जिसके चलते महू में पैराग्लाइडिंग का आयोजन हुआ, जिसमें कलेक्टर लोकेश जाटव शामिल हुए और पैराग्लाइडिंग का आनंद लिया. इससे पहले कलेक्टर लोकेश जाटव महू जनपद कार्यालय पहुंचे, यहां उन्होंने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और कई दिशा-निर्देश भी दिए.
यह एडवेंचर स्पोर्ट्स महू के पातालपानी सहित अन्य जगहों पर आयोजित किया जा रहा है. इसे इंदौर टूरिज्म फेस्ट के तहत संचालित किया जा रहा है. इसमें जिपलाइन पैरामोटर और पैराग्लाइडिंग जैसी एडवेंचर गतिविधियों से लोगों को रू-ब-रू होने का मौका मिलेगा. इसके लिए एडवेंचर एक्टिविटी का काम सतपुड़ा एडवेंचर क्लब पचमढ़ी को मिला है.