नरसिंहपुर। इन्दौर से नरसिंहपुर आए लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने और अनिवार्य मेडिकल परीक्षण कराने के लिये आदेश दिए गए हैं. बता दें कि इंदौर में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं ऐसे लोग जो इंदौर में रह रहे थे, उनके जिले में प्रवेश करने पर यह कदम उठाया गया है.
कलेक्टर का कहना है कि इंदौर में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. बीते 15-20 दिन में जिले से बड़ी संख्या में लोग नरसिंहपुर जिले में पहुंचे हैं. छिन्दवाड़ा में 20 मार्च को इन्दौर से आये व्यक्ति में कोरोना पाया गया है. जिसके चलते आशंका है कि जिले में आए लोगों में भी कोरोना संक्रमण हो सकता है. इसी वजह से उनके स्वास्थ्य की जांच कराना जरूरी है.
कलेक्टर ने आदेशित करते हुए कहा कि 15 मार्च के बाद जिले में इन्दौर से आए सभी लोग तत्काल अपने आप को होम क्वॉरेंटाइन कर लें. घर से बाहर नहीं निकलें और किसी से भी मिले नहीं. यदि घर पर क्वॉरेंटाइन होना संभव नहीं है तो तत्काल सूचना दें, ताकि उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जा सके. उक्त व्यक्तियों का मेडिकल परीक्षण कराया जाना अनिवार्य होगा.