इंदौर। मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा हालात अगर कहीं खराब हैं तो वो प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर है, जहां हर दिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. इंदौर में लगातार जारी कर्फ्यू के चलते अब दवाइयों की उपलब्धता पर भी खासा असर पड़ने लगा है. यही वजह है कि जिला प्रशासन ने मेडिकल स्टोर और केमिस्ट की दुकानों को खोलने के निर्देश देने पड़ रहे हैं.
दवा बाजार बंद होने के चलते देश के दूसरे हिस्सों से होने वाली आपूर्ति भी बाधित है. ऐसे में आम लोगों को दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए कई दिनों से बंद पड़े मेडिकल स्टोर को खोलने के लिए जिला प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है. लॉकडाउन के बाद से ही इंदौर में कई बड़े मेडिकल स्टोर ऐसे हैं, जो संक्रमण की आशंका के चलते बंद हैं. इनमें जो दवाइयों की उपलब्धता थी, वो भी स्टॉक करके रख ली गई है.
अब जबकि देश की तमाम फार्मा कंपनियों से होने वाली दवाइयों की आपूर्ति इंदौर में नहीं हो पा रही है तो कई बीमारियों के मरीजों को लगातार दवाइयों के लिए परेशान होना पड़ रहा है. जिसकी शिकायतें जिला प्रशासन के पास पहुंची तो कलेक्टर ने अगले 24 घंटे में शहर के सभी मेडिकल स्टोर खोलने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर का कहना है कि अगर जरुरत के वक्त अपनी दुकानें नहीं खोली तो दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे.